नियंत्रण कक्ष से रखी जा रही है नजर युक्रेन संकट को लेकर जिलों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। विद्यार्थी एवं अभिभावक इसके दूरभाष नंबर 91 145 262 8932 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। राजस्थान फाउंडेशन के दूरभाष नंबर 0141-2229091, 2229111 तथा मोबाइल नंबर 91-8306009838 पर भी संपर्क किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा दिल्ली एवं मुंबई में भी अधिकारी इस उद्देश्य के लिए तैनात किए गए हैं। अजमेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यूक्रेन से भारतीय छात्रों एवं उनके परिजनों से समन्वय एवं संवाद के लिए जिले के उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारो को निर्देशित किया गया है।
दूतावास के सम्पर्क में रहें भारतीय स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को सलाह दी गई हैं कि वे दूतावासों के अधिकारियो से निरन्तर सम्पर्क स्थापित करें ताकि उन्हें संबल मिल सके तथा दूतावासो की एडवायजरी की पालना करें।
वतन वापसी प्राथमिकता राज्य सरकार विदेश मंत्रालय एवं भारतीय दूतावास के लगातार सम्पर्क में हैं तथा यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की वहां से सुरक्षित एवं शीघ्र निकासी के लिये यूक्रेन, रूस, पोलैंड, बेलारूस और रोमानिया के जरिए प्रयास चल रहे हैं। दो दिन पूर्व भारतीय नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की तथा उनकी हौसला अफजाई करते हुए सकुशल वतन वापस में मदद का भरोसा दिलाया।