scriptगाइड लाइन उल्लंघन पर 32 शादियों में 72 हजार का जुर्माना | 72 thousand fine in 32 marriages on guide line violation | Patrika News

गाइड लाइन उल्लंघन पर 32 शादियों में 72 हजार का जुर्माना

locationअजमेरPublished: Dec 12, 2020 09:20:39 pm

Submitted by:

bhupendra singh

197 जगहों पर पुलिस, नगर निगम तथा उपखंड अधिकारियों ने किया निरीक्षणतय संख्या से अधिक मेहमान बुलाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर हुई कार्रवाई

अजमेर. कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन corona guide line violationकर किए जा रहे शादी-विवाह marriages समारोहों पर जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। पिछले 15 दिनों में प्रशासन ने 32 शादी समारोह में तय संख्या से अधिक मेहमान बुलाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 72 हजार thousand रूपए का जुर्माना fine लगाया है। अजमेर में एक समारोह स्थल को सीज भी किया गया है। जिला प्रशासन ने कोराना गाइल लाइन की पालना और उल्लंघन पर कार्रवाई करने के लिए टीमें भी गठित की हैं। यह टीमें शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण कर जुर्माना कर रही हैं। नगर निगम ने 26 नवम्बर को 6 शादियों में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विवाह समारोह में प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण कर अलग-अलग राशि का जुर्माना लगाकर आयोजकों से वसूली की है।
एसपी समेत अन्य अफसरों ने किए निरक्षण

जिला पुलिस अधीक्षक ने 96 शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण किया। नगर निगम ने 82 शादी समारोह में दस्तक दी। ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड अधिकारी अराई ने 10 जगहों पर तथा उपखंड अधिकारी रूपनगढ़ ने 9 शादी समारोह स्थलों का निरीक्षण कर कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के साथ ही जुर्माना वसूला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो