script811 th URS: Pilgrims in dargah area for Juma Namaz | 811 th URS: जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी | Patrika News

811 th URS: जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी

locationअजमेरPublished: Jan 27, 2023 11:18:08 am

Submitted by:

raktim tiwari

11 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन शुक्रवार को नमाज के पहुंचना शुरू हो गए हैं।

जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी
जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन शुक्रवार को नमाज के पहुंचना शुरू हो गए हैं। दरगाह से एक किलोमीटर दूर तक सडक़ों पर नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे हैं। अधिकांश जायरीन की इच्छा है कि जुमे की नमाज वे दरगाह शरीफ में अंदर ही अदा करें, लेकिन दरगाह करीब 11.15 बजे तक ही नमाजियों से पूरी भर गई । दरगाह परिसर में शाहजहांनी मस्जिद, अहाता ए नूर, अरकाट का दालान, हमीद अली का दालान, सेहन चिराग , बाबा फरीद के चिल्ला, अकबरी मस्जिद के सामने का दालान, खादिमों के हुजरों, महफिल खाना, बुलंद दरवाजा और सभी सेहन में नमाजियों की सफें लगीं हैं। परिसर में हर तरफ नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.