अजमेरPublished: Jan 27, 2023 11:18:08 am
raktim tiwari
11 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन शुक्रवार को नमाज के पहुंचना शुरू हो गए हैं।
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन शुक्रवार को नमाज के पहुंचना शुरू हो गए हैं। दरगाह से एक किलोमीटर दूर तक सडक़ों पर नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे हैं। अधिकांश जायरीन की इच्छा है कि जुमे की नमाज वे दरगाह शरीफ में अंदर ही अदा करें, लेकिन दरगाह करीब 11.15 बजे तक ही नमाजियों से पूरी भर गई । दरगाह परिसर में शाहजहांनी मस्जिद, अहाता ए नूर, अरकाट का दालान, हमीद अली का दालान, सेहन चिराग , बाबा फरीद के चिल्ला, अकबरी मस्जिद के सामने का दालान, खादिमों के हुजरों, महफिल खाना, बुलंद दरवाजा और सभी सेहन में नमाजियों की सफें लगीं हैं। परिसर में हर तरफ नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे हैं।