scriptअजमेर में अब तक 83 प्रतिशत मरीज स्वस्थ | 83 percent patients still healthy in Ajmer | Patrika News

अजमेर में अब तक 83 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

locationअजमेरPublished: May 28, 2020 02:03:50 pm

Submitted by:

CP

12 मरीज कोरोना मुक्त, भेजा क्वॉरंटीन, 4 मरीजों को क्वॉरंटीन से घर के लिए किया डिस्चार्ज

अजमेर में अब तक 83 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

अजमेर में अब तक 83 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले 12 मरीजों को क्वॉरंटीन में भेज दिया है। उधर, क्वॉरंटीन भी पूरा होने व स्वस्थ हुए चार जनों को घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया है। जिले में 83 प्रतिशत मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव से स्वस्थ हो चुके हैं। अजमेर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य की रिकवरी रेट से भी अजमेर की रिकवरी रेट अधिक है। बुधवार को 12 मरीज स्वस्थ होने पर उन्हें क्वॉरंटीन भेज दिया। स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 258 हो गया है। जेएलएन अस्पताल में अब 49 एक्टिव केस रह गए हैं। वर्तमान में कोविड 19 में 85 मरीज भर्ती हैं। घर के लिए डिस्चार्जकोरोना को मात देकर क्वॉरंटीन अवधि भी पूरी करने वाले करीब चार और लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 102 मरीज घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या करीब 33 प्रतिशत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो