scriptcbse result 2019 : 89 हजार विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक | 89 thousand students get more than 75 percent marks | Patrika News

cbse result 2019 : 89 हजार विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक

locationअजमेरPublished: May 06, 2019 05:46:46 pm

Submitted by:

Preeti

सीबीएसई के दसवीं के नतीजे विद्यार्थियों की अपेक्षानुरूप ही आए हैं। इस साल भी बोर्ड ने ही दसवीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा कराई है।

kota news

CBSE RESULT : शिक्षा नगरी में फिर खुशियों के बजे ढोल, बेटियां ने मारी बाजी

अजमेर. सीबीएसई के दसवीं के नतीजे विद्यार्थियों की अपेक्षानुरूप ही आए हैं। इस साल भी बोर्ड ने ही दसवीं के सभी विद्यार्थियों की परीक्षा कराई है।इस बार 89 हजार 985 विद्यार्थियों (पिछली बार 65 हजार 334) को 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक मिले हैं। इसी तरह 1773 ने (पिछले साल 658) 33 से 40 प्रतिशत, 4094 ने (पिछले साल 5047) 40 से 45 प्रतिशत, 8 हजार 597 (पिछले साल 11 हजार 302) ने 45 से 50 प्रतिशत, 27 हजार 061 (पिछले साल 31 हजार 181) ने 50 से 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी तरह 53 हजार 760 विद्यार्थियों (पिछले साल 52 हजार 621) ने 60 से 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कुल 8 हजार 256 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री योग्य घोषित किया गया है। पिछले साल 13 हजार 321 विद्यार्थियों के पूरक आई थी। बीते साल के मुकाबले यह संख्या 5 हजार 065 कम है।
फिर ग्रेड के साथ अंक
साल 2018 से सीबीएसई ने ग्रेड के साथ फिर अंक देने की शुरुआत की है। यह इस बार दिए गए हैं। मालूम हो कि सीबीएसई ने विद्यार्थियों ने अंकों को लेकर होने वाला तनाव घटाने के लिए सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली लागू की थी। यह 2009-10 से 2016-17 तक लागू रही थी। इसमें अंकों के बजाय ग्रेडिंग ही दी जाती थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो