अजमेर

ऑनलाइन ठगी : 22 रुपए का केश बैक देकर निकाले 90 हजार

रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज, मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए डाउन लोड किया था एप

अजमेरAug 04, 2021 / 01:33 am

manish Singh

ऑनलाइन ठगी : 22 रुपए का केश बैक देकर निकाले 90 हजार

अजमेर. मोबाइल फोन रिचार्ज करने के फेर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग पीडि़ता को 20 रुपए के रिचार्ज में 22 रुपए रिटर्न कर 90 हजार रुपए की चपत लगा दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
हैडकांस्टेबल किशनसिंह ने बताया कि न्यू खानपुरा निवासी हिना खान पुत्र सिराजुद्दीन ने रिपोर्ट दी। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसने ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का प्रयास किया तो उसे एक मैसेज आया। जिसमें मोबाइल रिचार्ज एप डाउन करने की बात कही गई। उसने एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली। एप्लिकेशन डाउनलोड के बाद उसने 20 रुपए का रिचार्ज किया। रिचार्ज के तुरन्त बाद ही उसको वापस 22 रुपए का केशबेक मिल गया। केश बेक लेते ही हिना के बैंक खाते से टुकड़ों-टुकड़ों में 90 हजार रुपए निकासी हो गई। बैंक खाते से रकम निकलने का उसे मैसेज आया। उसने तुरन्त रामगंज थाने जाकर मामले में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्जकर अनुसंधान में जुटी है।
दो बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया

अजमेर. मानव तस्करी विरोधी शाखा ने मंगलवार को सिविल लाइन्स थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर रेस्टोरेंट से दो बालकों को बालश्रम से मुक्त करा रेस्टोंरेट संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में किशोर न्याय अधिनियम में प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर केन्द्रीय कारागृह के सामने स्थित रेस्टोरेंट से दो नाबालिग बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाया। रेस्टोरेंट मालिक सलमान के खिलाफ सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई सीओ उत्तर डॉ. प्रियंका रघुवंशी के नेतृत्व में युनिट प्रभारी अशोककुमार विश्नोई, हैडकांस्टेबल हरभानसिंह, सिपाही रामस्वरूप, महिला कांस्टेबल पूजा, लाइल्ड लाइन संस्था के प्रेमनारायण, सुनील सिंह शामिल थे।

Hindi News / Ajmer / ऑनलाइन ठगी : 22 रुपए का केश बैक देकर निकाले 90 हजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.