Data Story-8 साल में 9400 जने लापता, 946 का अब तक नहीं लग सका सुराग
अजमेरPublished: May 18, 2023 02:21:20 am
सबसे ज्यादा महिलाएं और दूसरे नम्बर पर पुरुष हुए लापता


Data Story-8 साल में 9400 जने लापता, 946 का अब तक नहीं लग सका सुराग
मनीष कुमार सिंह अजमेर. दाम्पत्य जीवन में बढ़ते तनाव, अलगाव व अवसाद से महिलाओं की गुमशुदगी के मामले तेजी से बढ रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल से मुक्ति के बाद बालक-बालिका और पुरूष के अलावा अजमेर जिले में सवा ग्यारह सौ महिलाएं लापता हो गई। हालांकि बीते 8 साल में लापता हुए 9400 लोगों में साढ़े 8 को पुलिस और परिजन ने ढूंढ निकाला लेकिन 946 का अब तक सुराग नहीं लग सका है।