प्रत्यशदर्शियों के अनुसार बाजे वाली गली में अचानक तेज धमाके साथ तीन मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग दहशत में आकर बाहर दौड़े। इलाके में धूल का गुबार फैल गया। अचानक हुए हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी हो गई।
पहुंची नगर निगम की टीम सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम जेसीबी, ट्रेक्टर और श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम ने बिल्डिंग से लोहे के सरिए, गेट, खिड़कियां और अन्य सामान हटाना शुरू किया। करीब 80 से 90 साल पुरानी बिल्डिंग में पत्थर की मोटी पट्टियां, पत्थर-गिट्टी और चूने का मलबा आसपास के मकानों और नाले में गिर पड़ा।
गली हुई अवरुद्ध तीन मंजिला बिल्डिंग का मलबा गिरने से बाजे वाली गली अवरुद्ध हो गई। कई घरों के आवाजाही के दरवाजे भी मलबे के चलते बंद हो गए। नगर निगम की टीम ने सबसे पहले घरों के सामने गिरे मलबे को हटाया।
जिम्मेदारों की सरपरस्ती में सिर उठाए खड़े जर्जर भवन अजमेर. शहर में बारिश का दौर जारी है। कई पुराने भवनों में दरारें आ रही हैं कई जर्जर हो चुके हैं। जिम्मेदार सिर्फ नोटिस देने की खानापूर्ति कर रहे है। बारिश का दौर खत्म होगा। भवन सलामत रहे तो ठीक। अगर कोई हादसा हो गया तो फिर से सख्ती व जांच शुरू। यह रवायत साल दर साल चली आ रही है।नगर निगम की सूची में करीब 43 संपत्तियां ऐसी हैं जो काबिल मरम्मत नहीं है और इन्हें ढहाए जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। एहतियातन इन्हें खाली भी कराना चाहिए लेकिन वास्तविकता के धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। इन जर्जर हाल मकानों में लोग जोखिम में जीवन गुजार रहे हैं। निगम प्रशासन हर बारिश में इन्हें नोटिस देकर खाली करने के निर्देश देता है लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ में अदालती आदेश से स्टे हैं। ऐसे में निगम इन्हें अपने स्तर पर ध्वस्त नहीं कर पा रहा है। कुछ संपत्तियां जरुर ध्वस्त की गई हैं। कुछ संपत्ति मालिकों ने मरम्मत करवाई है। जानकारों का कहना है कि निगम के पास उपलब्ध रिकार्ड से कई गुना अधिक संपत्तियां हैं जो गिरने के कगार पर है। इनमें से कई तो घनी आबादी में है।
परकोटा क्षेत्र में चिन्हित जर्जर हाल संपत्तियां सैय्यद ईस्साद हुसैन – धानमंडी – ध्वस्तसंतोष कुमार वर्मा – घीेमंडी – नोटिस जारीराजेन्द्र सिंघल – पट्टी कटला -मरम्मत करा दी गईहनुमान प्रसाद व्यास – दक्षिण बाड़ा – नोटिस जारी.
पुष्पेन्द्र सिसोदिया- पीर मीठा गली कोर्ट केस लंबित – नोटिस जारी.जयप्रकाश सोनी, दरगाह बाजार – जर्जर हिस्सा ढहाया, अब सुरक्षित. भागचंद श्रीया बादशाह हवेली के पास – दुकान संचालित शेष भवन खाली – नोटिस जारी.पुरुषोत्तम सिमलोट – कायस्थ मौहल्ला – कोई नहीं रहता – नोटिस जारी.
कार्यकारी अधिकारी – मस्जिद मोती कटला प्लास्टर करवाना बाकी,- नोटिस जारी.सुमरा बेगम – फूल गली मोती कटला – नोटिस के बाद मरम्मत करवाई . रमेश चंद – रगत्या गली – दीवार झुकने के कारण खतरा, भवन रिक्त – नोटिस जारी.शौेकत अली – ओसवाल स्कूल के पास – ताला लगा, मरम्मत कार्य पूर्ण – अब सुरक्षित.हरिप्रसाद माथुर – कायस्थ मौहल्ला – खाली भवन, ताला, – नोटिस जारी.
गौशाला पुष्कर ट्रस्ट – पट्टी कटला भूखंड खाली एक दीवार जर्जर – नोटिस जारी.मौहम्मद अजहर – घोसियान मस्जिद – निर्माण कार्य पूर्ण – जर्जर भवन ढहाया. निसार – देहली गेट के बाहर – अन्य ने खरीद कर नया निर्माण जर्जर भवन ढहाया.मुतव्वली मस्जिद कमेटी – मोती कटला – प्लास्टर के लिए नोटिस जारी.
प्रदीप बाकलीवाल – एसबीबीजे दरगाह बाजार – एक हिस्सा जर्जर – नोटिस जारी.गंगा सोनी – मोदियाना गली घी मंडी – ताला लगा, मरम्मत के लिए नोटिस जारी. उदयराज – रंगा चौक हिंदू मोची मौहल्ला – स्वयं के स्तर पर मकान ध्वस्त कराया.जयकिशन -घसेटी बाजार गढ्ढे को बंद कराया भवन की मरम्मत करवाई,अब सुरक्षित.
संजय कुमार – उतार घसेटी मोदियाना गली भवन तोड़ दिया मलबा पड़ा, जर्जर भवन गिराया. अनिल कासलीवाल – नला बाजार नया निर्माण जर्जर भवन गिराया.किरण देवी – डिग्गी बाजार गुर्जर मोहल्ला – भवन स्वामी की मरम्मत करवा दी.
अजयविजय पतंगवाले – नाई गली घसेटी – क्षतिग्रस्त अवस्था, नोटिस जारी संतोष कुमार अंबानी – शेखा मोहल्ला – कुछ हिस्सा जर्जर, नोटिस जारी.ईश्वर, मूंदड़़ी मोहल्ला – कुछ भाग जर्जर, नोटिस जारी. चंद्र प्रकाश गांधी- इमली मोहल्ला, जर्जर हाल,नोटिस जारी.प्रेम चंद – इमली मौहल्ला जर्जर हाल, नोटिस जारी.
कुतुबुद्दीन चिश्ती, घसेटी बाजार,मरम्मत के लिए पाबंद.दरगाह कमेटी – झूला मौहल्ला, जर्जर हिस्से को ढहाया गया. अतीक खान- त्रिपोलिया गेट कुछ हिस्सा जर्जर, नोटिस जारी.गोविंद राम सैनानी- खारी कुईं मरम्मत के लिए नोटिस जारी.
भगवान, पन्नीग्रान चौक, पीपल की डालियों से भवन असुरक्षित, नोटिस जारी.रामचंद्र- पन्नीग्रान चौक, जर्जर, किराएदार काबिज, नोटिस जारी. रफीक खान – लाखन कोटड़ी आधा मकान जर्जर, नोटिस जारी.उमाशंकर चौरसिया – लाखन कोटड़ी, मरम्मत योग्य, नोटिस जारी.
नूर मोहम्मद – फूल गली, जर्जर भवन, नोटिस जारी.सैय्यद अब्दुल अतीक – फूल गली, जर्जर अवस्था, नोटिस जारी. नूर मोहम्मद फूल गली- जर्जर अवस्था, नोटिस जारी।