राष्ट्रीय औसत से कहीं आगे धौलपुर कक्षा धौलपुर औसत राष्ट्रीय औसत कक्षा 3 83.2 59 कक्षा 5 72.6 49
कक्षा 8 68.2 41.9 कक्षा 10 61.4 37.8 (नोट: औसत प्रतिशत में)
जिला कलक्टर ने खुद ली दिलचस्पी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने व्यक्तिगत रूप से एनएएस में दिलचस्पी ली। जायसवाल की प्रेरणा से एनएएस परीक्षा में सभी कक्षाओं में धौलपुर सभी कक्षाओंं में प्रदेश में प्रथम रहा है।
जिले के आंकड़े चयनित विद्यालयों एवं ऑब्जर्वर की संख्या 157 (राजकीय 85 एवं निजी 72)
फील्ड इनेस्टीगेटर 205 सर्वे के लिए कक्षाएं 3 ,5 व 8 एवं 10
जिले में परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 4411
जिले की सफलता में इनका रहा योगदान एनएएस परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला समन्वयक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्यामकृष्णा टीपी रहे। सहजिला नोडल अधिकारी डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल, प्रभारी एनएएस पीओ रामदीन शर्मा एवं मुख्य दक्ष प्रशिक्षक अतुल कुमार चौहान को एनएएस परीक्षा के सफल संचालन में लगाया गया।
यह है एनएएस यह एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि सर्वेक्षण है जो स्कूली शिक्षा की प्रभावशीलता पर एक प्रणाली स्तर का प्रतिबिंब प्रदान करता है। एनएएस के निष्कर्ष पूरे स्पेक्ट्रम और आबादी में प्रदर्शन की तुलना करने में मदद करते हैं, जो वांछनीय हस्तक्षेपों में आगे बढऩे के लिए इनपुट के रूप में काम कर सकते हैं। यह सर्वेक्षण प्रासंगिक चर के साथ छात्रों के प्रदर्शन को सहसंबंधित करता है। इसमें मूल्यांकन, शैक्षणिक प्रक्रिया और सीखने के परिणामों की अन्योन्याश्रयता को समझने में शोधकर्ता भी शामिल हैं। एनएएस- 2021 योग्यता-आधारित मूल्यांकन पर केंद्रित है। यह कक्षा 3 और 5 के लिए भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन, कक्षा 8 के लिए भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान और कक्षा 10 के लिए आधुनिक भारतीय भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में आयोजित किया गया था।
इनका कहना है राजस्थान का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक रहा है। राज्य में धौलपुर सभी कक्षाओं में प्रथम रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े माने जाने वाले धौलपुर के लिए यह एक नई उम्मीद का काम करेगा।
- राकेश कुमार जायसवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर