scriptअभय कमांड सेंटर होगा अपग्रेड, चप्पे-चप्पे पर लगेंगे 325 नए कैमरे | Abhay Command Center will be upgraded, 325 new cameras will be install | Patrika News

अभय कमांड सेंटर होगा अपग्रेड, चप्पे-चप्पे पर लगेंगे 325 नए कैमरे

locationअजमेरPublished: Jan 14, 2022 10:05:58 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-शहर की हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर
-शहर की बाहरी कॉलोनियां, क्षेत्र भी होंगे दायरे में

CCTV camera

CCTV camera

अजमेर. अजमेर स्मार्टसिटी लिमिटेड द्वारा अभय कमांड सेंटर को अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन के लिए राजकॉम को 6.89 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है। शहर की विभिन्न लोकेशन पर 175 बॉक्स कैमरे और 150 पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही 75 किलोमीटर फाइवर ऑप्टीकल लाइन भी डाली जानी है। अब तक आईसीसी द्वारा पूरे शहर में लगभग 400 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभय कमांड सेंटर से वर्तमान में लगभग 400 सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से शहरभर की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
इन स्थानों पर लगेंगे नए कैमरे
वैशाली नगर पेट्रोल पंप से जवाहर रंगमंच तक
ईदगाह, शिव शंकर डेयरी के सामने, माकड़वाली तिराहा, गुर्जर डेयरी, अरबन हाट के सामने, एलआईसी कॉलोनी, आनासागर चौपाटी और सिटी हॉस्पिटल के सामने कैमरा लगाए जाएंगे।

रीजनल तिराहा पुष्कर रोड
रीजनल तिराहा, दहारसेन स्मारक, पसंद नगर कोटड़ा, महाराणा प्रताप नगर कोटड़ा।
फॉयसागर पुलिस चौकी से सीने वल्र्ड चौराहा
फॉयसागर पुलिस चौकी, संत कंवरराम कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज तिराहा, ज्ञान विकार कॉलोनी, आदर्श स्कूल शहीद भगत सिंह मार्ग।

सेशन कोर्ट तिराहा से मदार
सेशन कोर्ट तिराहा,पलटन बाजार तिराहा्, कुन्दननगर तिराहा, सीआरपीएफ गेट कालू की ढाणी, मदार शोपिंग सेंटर, जैन मंदिर, पावर हाउस तिराहा मदार, डबल नगर जेपीनगर, मदार टेम्पो स्टैंड।
मदस तिराहा से अशोक उद्यान
मदस तिराहा और आरटीओ कार्यालय के सामने।

मदस तिराहा से जनाना अस्पताल
कायड़ चौराहा पर।

आईजीआरएस कार्यालय लोहागल से एआईटी तिराहा चाचियावास रोड
जनाना अस्पताल तिराहा, एआईअी तिराहा चाचियावास रोड।
मार्टिंडल ब्रिज से श्रीनगर रोड
मार्टिंडल ब्रिज श्रीनगर रोड विजय डिस्पेंसरी, राजा साइकिल सर्किल, राजा कोठी स्कूल के सामने।

9 नंबर पेट्रोल पंप से धोलाभाटा
9 नंबर पेट्रोल पंप,मेयो लिंक रोड, मीनाक्षी वाटिका, के सामने।
मार्टिंडल ब्रिज से माखुपूरा
बालूपुरा रोड, माधवद्वार, दीपमाला हॉस्पिटल सर्किल, गणेश नगर, आदर्शनगर गेट प्रथम, शालीमार कॉलोनी, परबतपुरा जवाहर नगर कॉलोनी, परबतपुरा चौराहा और हट्यूंडी तिराहा।

एसपीसी जीसीए चौराहा से बकरा मंडी
हजरीबाग, रेलवे हॉस्पिटल, जोंसगंज चौराहा, चौधरी होटल, सुभाष नगर चुंगी, सब्जी मडी, बकरा मंडी।
सुभाषनगर चुंगी से चन्द्रवरदायी नगर
रामगंज थाना, नई सड़क एचएमटी रोड, पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान, चन्द्रवरदायी सर्किल, चन्द्रवरदायी टेम्पो स्टैंड, फकीरा खेडा।

रामगंज थाने से भगवानगंज पुलिस चौकी
अजयनगर तिराहा, अजयनगर, रामबाग चौराहा, बर्फ फैक्ट्री सांसी बस्ती रोड, राधा स्वामी सत्संग भवन के पास, पहाडग़ंज स्कूल, भगवान गंज तिराहा।
पड़ाव चौराहा से पहाडग़ंज
पड़ाव चौराहा, प्लाजा चौराहा, ड्ग्गिी चौक, ठठेरा चौक आशागंज।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र
लोहाखान टैम्पो स्टैंड, पुलिस लाइन चौराहा, केंद्रीय कारागृह, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, सिविल लाइन थाना, वन विभाग कार्यालय, आरटीडीसी, डीसी कार्यालय, पुलिस लाइन के अंदर।
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र
पद्मा डेयरी चौराहा, तोपदड़ा एजुकेशन ऑफिस के पास।

कोतवाली थाना क्षेत्र
पुरानी मंडी चूडी बाजार, आजादपार्क के पास।

सिटी स्क्वायर मॉल
सिटी स्क्वायर मॉल, राजीव सर्किल के पास।

भैरूवाड़ा चौराहा
भैरूवाड़ा चौराहा पर।
हाथीभाटा
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के पास।

माकड़वाली रोड
सेंट स्टीवंज स्कूल तिराहा, राणा हॉस्पिटल, रीजनल तिराहा।

गंज थाना क्षेत्र
गंज चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल तिराहा।

क्लॉक टावर थाना क्षेत्र
मदारगेट।

जयपुर रोड
जवाहर रंगमंच।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो