Read more: सड़क पर खड़े ट्रोले में जा घुसी प्राइवेट बस, दो की मौत
अजमेर. अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारेली जैन मंदिर के निकट 15 मई तड़के 3.15 बजे प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्रोले में जा घुसी थी।। हादसे में बस चालक सहित एक यात्री की मौत हो गई थी।। जबकि 13 अन्य घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
अजमेर. अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारेली जैन मंदिर के निकट 15 मई तड़के 3.15 बजे प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्रोले में जा घुसी थी।। हादसे में बस चालक सहित एक यात्री की मौत हो गई थी।। जबकि 13 अन्य घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्राइवेट बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी। सड़क किनारे एक ट्रोला खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस पीछे से ट्रोले में जा घुसी। तेज धमाका होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई ट्रक और निजी वाहन चालक मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस सहित हाइवे गश्ती दल की टीम भी पहुंच गई।
हादसों का हाईवे. . . 8 जुलाई 2018: तबीजी के निकट बस हादसे में 6 की मौत, 21 घायल 22 दिसंबर 2018: किशनगढ़ के निकट बस हादसे में 28 घायल 7 नवंबर 2020: किशनगढ़ के निकट बस हादसे में 1 की मौत, 16 घायल
17 अक्टूबर 2021: खरवा के निकट बस हादसे में 2 की मौत, 20 घायल