scriptACCIDENT: Truck hits students, girl died in road accident | ACCIDENT: सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, छात्रा की दर्दनाक मौत | Patrika News

ACCIDENT: सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, छात्रा की दर्दनाक मौत

locationअजमेरPublished: Jan 08, 2023 10:20:24 pm

Submitted by:

raktim tiwari

छात्रा का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों छात्रों का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है।

 सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, छात्रा की दर्दनाक मौत
सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, छात्रा की दर्दनाक मौत
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थी शनिवार मध्यरात्रि जयपुर रोड अशोक उद्यान के पास पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। तेज रफ्तार वाहन ने विद्यार्थियों की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। वाहन का टायर सिर पर चढ़ने से रसायन विज्ञान विभाग की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा जयपुर मानसरोवर निवासी आस्था गौतम (23) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उदयपुरवाटी झुंझुनूं निवासी अंकित जांगिड़ और चौमू निवासी सर्वेश स्वामी घायल हो गए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.