अजमेर

Accident : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,मची अफरा तफरी

Accident : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,बड़ा हादसा टला

अजमेरJul 23, 2019 / 02:06 pm

Preeti

Accident : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,मची अफरा तफरी

पीसांगन. थाना क्षेत्र के नुरियावास के पास सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे बांकिया बेरी के समीप तेज बरसात (heavy rain )के कारण सड़क पर आये कटाव के चलते अजमेर गैस प्लांट से पीसांगन आ रहा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया truck reflex । हादसे में खलासी मामूली रूप से जख्मी हुआ लेकिन गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। वही ट्रक पलटने के बाद चालक driver मौके से फरार हो गया व मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक की केबिन में फंसे खलासी को बाहर निकाला।
Read More : गैस टैंकर में आग लगते ही मची अफरातफरी, ट्रैक्टर व पिकअप से टकरा कर खाई में पलटा

मामले की सूचना पर थानाधिकारी मुन्नीराम चोयल कांस्टेबल छोटूराम, विक्रम सिंह शेखावत व राजेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और पीसांगन से क्रेन मंगवा कर पलटे ट्रक को सीधा करवाने की जुगत में जुट गये। लेकिन रात साढ़े 10 बजे तक पलते ट्रक को सीधा नही करवाया जा सका। थानाधिकारी चोयल ने बताया कि गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अजमेर से पीसांगन आ रहा था। तभी नुरियावास से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले बांकिया बैरी के पास सड़क पर बरसात के कारण आये कटाव के चलते सड़क कट गई थी। इसी क्षतिग्रस्त सड़क के कारण ट्रक पलट गया।
यह भी पढ़ें : छत से गिरकर किशोरी की मौत

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात एक किशोरी छत की बालकनी से संदिग्ध हालात में गिरने से मृत्यु हो गई। परिजन उसे लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के अनुसार रामगंज ब्यावर रोड चुंगी निवासी हेमन्त जैन की पुत्री आर्ची रविवार रात को बालकनी से गिरकर जख्मी हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : पत्नी छोड़ गई तो पति ने मौत को लगाया गले

अजमेर. पत्नी के वियोग में एक युवक ने रविवार रात को फांसी लगाकर जान दे दी। अलवर गेट थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार जेपी नगर टेम्पो स्टैंड के पास रहने वाले राजेश पुत्र नारायणदास ने रविवार रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसे फंदे से उतार कर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि राजेश की पत्नी एक माह पहले उसको छोड़ गई। वह अपनी दो बेटियों को भी साथ ले गई। तब से राजेश अवसाद में था
यह भी पढ़ें

बाइक में अचानक लगी आग, कुछ ही देर में हो गई स्वाह

Hindi News / Ajmer / Accident : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा,मची अफरा तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.