scriptसोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार | Accused arrested for making communal remarks on social media | Patrika News

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

locationअजमेरPublished: Oct 20, 2021 12:09:08 am

Submitted by:

manish Singh

अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
 

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

अजमेर. लॉकडाउन में दरगाह बंद होने पर अनर्गल टिप्पणी कर साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने व कोविड गाइड लाइन की अह्वेलना के मामले में फरार वांछित आरोपी को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से जांच पड़ताल के बाद अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
एसपी विकास शर्मा के मुताबिक दरगाह थाना पुलिस ने बिहार किशनगंज पहाड़कटा माल मस्ती हाल यूपी प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद असरार (28 ) पुत्र अजीजुर्रहमान को गिरफ्तरार कर लिया। आरोपी के खिलाफ 22 मार्च 2020 को दरगाह थाने में सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करना व लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान दरगाह बंद होने पर सोशल मीडिया पर ख्वाजा साहब पर अनर्गल टिप्पणी कर साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने के बयान दिए थे। पुलिस ने प्रकरण में पूर्व में आरोपी हिदायतुल्ला व जसीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।
वारदात के बाद से था फरार

थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार के मुताबिक मोहम्मद असरार वारदात के बाद से फरार था। पुलिस ने टीम गठित कर तकनीकी सहायता से आसूचना एकत्र कर आरोपी को सोमवार रात को गिरफ्तार किया। जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो