उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 जून की सुबह डीआरएम ऑफिस के पीछे पेश आई लूट की वारदात में पलटन बाजार सर्कुलर रोड झम्मू की होटल के सामने रहने वाले मानवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 23 जून को पलटन बाजार निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी ललिता मेहरा के गले पर झपट्टा मारकर करीब तीन तोला वजनी सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की तो घटना स्थल के पास ही रहने वाले मानवेन्द्र सिंह के रूप में पहचान हुई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट की वारदात अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी से लूट का माल बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से चेन स्नेचिंग की वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ में जुटी है।
कई दिन से थी नजर पुलिस पड़ताल में आया कि डीआरएम के पीछे रोजाना घूमने जाने वाली ललिता मेहरा के गले पर आरोपी मानवेन्द्र की लम्बे समय से नजर थी। वह 23 जून को ललिता मेहरा को अकेला देख गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन-लॉकेट तोड़कर ले गया।
...अब फूट आंसू
वृद्धा के गले से चेन तोड़ने के आरोपी मानवेन्द्र सिंह के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मंगलवार को मीडिया के सामने आंसू छलक गए। पड़ताल में आया कि मानवेन्द्र सिंह भी घटनास्थल के पास ही रहता है।
वृद्धा के गले से चेन तोड़ने के आरोपी मानवेन्द्र सिंह के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मंगलवार को मीडिया के सामने आंसू छलक गए। पड़ताल में आया कि मानवेन्द्र सिंह भी घटनास्थल के पास ही रहता है।