थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि युवती के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने उसकी सोशल मीडिया आईडी पर लगी डिपी की फोटो से फर्जी आईडी बना ली। उसने चैट कर परेशान किया और बदनाम करने की नीयत से अमर्यादित टिप्पणी की। युवती का आरोप है कि युवक ने फर्जी आईडी को बंद करने के लिए रुपयों की मांग कर डाली। पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
READ MORE : NAJAYAZ RISTA : वह एक पल में सबकुछ पा लेना चाहता था... सिटी थाना पुलिस ने साइबर क्राइम डेस्क की मदद से प्रकरण में भीलवाड़ा निवासी आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
READ MORE : इनके घर जल रहे चूल्हे, तो उनके बुझ गए चिराग सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मामले में भीलवाड़ा से आरोपी को डिटेन किया। पुलिस जांच के बाद भीलवाड़ा निवासी रितेश आर्य उर्फ ईथम हंट (26) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी शर्मा, हैड कांस्टेबल जगमोहन, प्रेमाराम, पवन कुमार, पवन, नगेंद्र सिंह, देशराज आदि शामिल रहे।
चार पेटी देशी शराब जब्त, दो को पकडा ब्यावर. शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार पेटी देशी शराब की जब्त की। चारों पेटियों में 192 पव्वे भरे हुए थे। पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे दो लोगों को पकडा है। शहर थाना पुलिस के अनुसार छावनी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे कालू को 2 पेटी में भरे 96 पव्वे सहित गिरफतार किया। इसी प्रकार मिल गेट क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहे चेतन को 2 पेटी में भरे 96 पव्वे सहित पकडा़।