scriptAction: डीजे से स्टंट दिखा रहे थे बारात में, चढ़ गए पुलिस के हत्थे.. | Action: Stunt onMusical DJ, police arrest 7 Vehiecle | Patrika News

Action: डीजे से स्टंट दिखा रहे थे बारात में, चढ़ गए पुलिस के हत्थे..

locationअजमेरPublished: Jun 16, 2022 05:16:43 pm

Submitted by:

raktim tiwari

करौली दंगे के बाद सरकार ने पिछले दिनों डीजे की धुनों पर नाच-गाने, शोर मचाने, यात्रा-जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है।

 डीजे से स्टंट दिखा रहे थे बारात में, चढ़ गए पुलिस के हत्थे..

डीजे से स्टंट दिखा रहे थे बारात में, चढ़ गए पुलिस के हत्थे..

बारात में डीजे लगी पिकअप पर स्टंट कराने के मामले में आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने लोगों में दहशत फैलाने, करतब दिखाने और जान जोखिम डालने के मामले में सात डीजे जब्त कर लिए।

थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि लीरी का बाडि़या निवासी प्रभुनाथ (42) पुत्र गुलाबनाथ ने बुधवार को रिपोर्ट देकर बताया कि 11 जून को उसके पुत्र पंकज की शादी थी। उसकी बारात ग्राम बड़ल्या से अजयसर जानी थी। शादी में पंकज के दोस्त डीजे लेकर आए।

डीजे चालक ने दिखाए स्टंट

प्रभुनाथ के अनुसार रात करीब 9.30 बजे वे बारात लेकर अजयसर जा रहे थे। इस दौरान डीजे चालक परिवार की सहमति के बगैर बारात के आगे वाहन चला रहा था। उसे तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया। इस दौरान बारात बड़ल्या चौराहा स्थित पुलिया पर पहुंची। डीजे चालक ने पिकअप जीप की स्पीड तेज कर स्टंट दिखाना शुरू कर दिया। उसे राहगीरों-लोगों की जान को खतरा बताकर स्टंट करने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

एसपी के निर्देश पर बनाई टीम

डीजे के स्टंट वीडियो वायरल होने पर एसपी विकास शर्मा ने कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास सांगवान, सीओ (साउथ) सुनील सिहाग, थाना प्रभारी सुगनसिंह के निर्देश में टीम बनाई गई। टीम ने स्टंट दिखाने वाले डीजे चालकों की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की।

सात डीजे किए जब्त

पुलिस ने श्रीनगर थानान्तर्गत गुदली बीर निवासी रमेश (26), गुदली निवासी नरेंद्र सिंह (24), बीर निवासी महेंद्रसिंह (28), आदर्शनगर थानान्तर्गत सांवल का बाडि़या निवासी आजाद सिंह (26), सराना थानान्तर्गत भगवन्तपुरा निवासी बजरंग जाट, श्रीनगर थानान्तर्गत फारकिया निवासी बबलू रावत व गंज थानान्तर्गत अजयसर निवासी रणजीत (25) के डीजे जब्त कर लिए।

रद्द करेंगे रजिस्ट्रेशन

थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि जब्त किए डीजे के रजिस्ट्रेशन, चालकों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। पुलिस इस मामले में परिवहन विभाग को पत्र लिखेगी।

सरकार ने लगाई पाबंदी

करौली दंगे के बाद सरकार ने पिछले दिनों डीजे की धुनों पर नाच-गाने, शोर मचाने, यात्रा-जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस अधीक्षक, अधिकारियों-थाना प्रभारियों काे शिकायतें मिलने पर डीजे जब्त करने को कहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो