वर्तमान में अजमेर विकास प्राधिकरण का कार्यालय टोडरमल मार्ग पर संचालित है। जिसमें कुल 204 स्वीकृत पद है। वर्तमान कार्यालय भवन में कार्यरत 97 कार्मिकों के स्टाफ के बैठने के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने एवं वाहनों को पार्क करने हेतु भी स्थान उपलब्ध नहीं है। इसके अतिरिक्त मीटिंग हॉल एवं वीसी रूम के लिए भी अलग से स्थान नहीं है। पार्किग में ही कमरे बनाए गए है। शेष में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर लगाया जाता है। बाहरी लोगों को पार्किग से रोकने के लिए प्राधिकरण का एक गेट बंद करना पड़ता है।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक कल
अजमेर. जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जनसुनवाई गुरुवार को आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि समिति की बैठक तथा जनसुनवाई गुरुवार को प्रातः 11 बजे डीओआईटी वीसी रूम में वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
अजमेर. जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जनसुनवाई गुरुवार को आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि समिति की बैठक तथा जनसुनवाई गुरुवार को प्रातः 11 बजे डीओआईटी वीसी रूम में वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी।