scriptजनाना, जेएलएन और श्रीनगर में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा एडीए | ADA to set up oxygen plants in Zanana, JLN and Srinagar | Patrika News

जनाना, जेएलएन और श्रीनगर में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा एडीए

locationअजमेरPublished: May 19, 2021 09:27:46 pm

Submitted by:

bhupendra singh

300 सिलेंडर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन
एडीए ने एक करोड़ की राशि जमा करवाई
95 लाख दूसरी किश्त में जमा होंगे

ada

ada

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ada जल्द ही जिले में तीन ऑक्सीजन प्लांट oxygen plants स्थापित करेगा। इससे उत्पादित ऑक्सीजन गैस जेएलएन JLN अस्पताल, जनाना अस्पताल तथा श्रीनगर सीएचसी में उपयोग में ली जाएगी। यह अस्पताल ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनेंगे। यहां ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर 1.95 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने प्लांट की स्थापना के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण को 1 करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई है। दूसरी किश्त में 95 लाख रूपए की राशि और जमा करवाई जाएगी।
जयपुर विकास प्राधिरण के जरिए सेंट्रलाइज रूप से राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का ठेका दिया गया है। ठेकाफर्म प्लांट के उपकरण लाकर इन्हें यहां स्थापित करेगी। जेएलएन अस्पताल में 150 सिलेंडर, जनाना अस्पताल में 75 सिलेंडर तथा श्रीनगर सीएचसी में 75 सिलेंडर ऑक्सीजन गैस का प्रतिदिन उत्पादन होगा। तीन प्लांट की स्थापना के लिए प्राधिकरण आयुक्त अक्षय गोदारा ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो