scriptप्रशासन शहरों के संग अभियान: 50 हजार पट्टे जारी करेगा एडीए | Administration campaign with cities: ADA will issue 50 thousand leases | Patrika News

प्रशासन शहरों के संग अभियान: 50 हजार पट्टे जारी करेगा एडीए

locationअजमेरPublished: Sep 13, 2021 10:12:50 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-2 अक्टूबर को 11 सौ पट्टे जारी करने का लक्ष्य-कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

ajmer

ajmer

अजमेर. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण 6 माह मेंं 50 हजार पट्टे जारी करेगा। इसक लिए कार्ययोजना तैयार कर सरकार को भेजी गई है। अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को 11 सौ पट्टे जारी कर होगी। प्री कैम्प के लिए प्राधिकरण ने सोमवार को आदेश जारी कर नियमन, सहायक नगर नियोजक शाखा के 6 कर्मचारियों को पट्टे जारी करने / वितरण के लिए प्राधिकृत अधिकारियों के समक्ष रिपोर्ट देने व निरीक्षण कार्यवाही के लिए लगाया है। हेल्प डेस्क से सम्बन्धित कार्य के लिए वरिष्ठ तथा कनिष्ठ सहायक तथा ऑन लाइन सूचना भेजने के लिए दो सूचना सहायक लगाए गए है।
प्री कैम्प का कार्यक्रम जारी
प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण 15 सितम्बर से 25 सितम्बर तक तैयारी कैम्प आयोजित करेगा। इसमें नियमन, पट्टा जारी करना, नामांतरण कार्रवाही, भूखंड हस्तांतरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञा व अन्य कार्य किए जाएंगे।
15 सितम्बर को उत्तर जोन में बाराज काजीपुरा व कोटड़, दक्षिण जोन में थोक मालियान-3,खानपुरा।
17 सितम्बर को उत्तर जोन में थोक तेलियान व हाथीखेड़ा, दक्षिण जोन में दौराई व तबीजी।

20 सितम्बर को उत्तर जोन में नौसर चौरसियावास, दक्षिण जोन में थोक मालियान-2, सोमलपुर व सोमलपुर।

21 सितम्बर को उत्तर जोन में लोहागल व माकड़वाली, दक्षिण जोन में माखुपुरा व परबतपुरा।
22 सितम्बर को उत्तर जोन में कांकरदा भूणाबाय,कायड़ घूघरा, पुष्कर जोन में जोन पुष्कर के समस्त गांव।

23 सितम्बर को उत्तर जोन में किनानीपुरा मालियान-1, किशनगढ़ जोन में जोन किशनगढ़ के समस्त गांव।
24 सितम्बर को उत्तर जोन में जोन उत्तर के समस्त गांव, दक्षिण जोन के जोन दक्षिण के समस्त ग्राम।
यूडीएच पोर्टल से करवाना होगा आवेदन

प्राधिकरण सचिव के अनुसार भवन मानचित्र अनुमोदन, नाम हस्तांतरण/ म्यूटेशन,लीज मुक्ति प्रमाण पत्र / वार्षिक लीज आदि ऑनलाइन सेवाओं में आवेदन के लिए प्रापर्टी का यूनिक प्रोपर्टी आईडी होना आवश्यक है। प्राधिकरण के एकल खिड़की के समस्त आवेदन यूडीएच पोर्टल के माध्यम से ही करना हो ं। समस्त चालान ऑन लाइन सिस्टम के माध्यम से ही बनाया जाएग।

ट्रेंडिंग वीडियो