चोरी रोकने के निर्देश अधिकारियों से विद्युत छीजत ,राजस्व वसूली, अवैध ट्रांसफार्मरों को जब्त करने, मीटर बॉक्स इंस्टॉलेशन तथा फीडर सैपरेशन की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बिजली चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में जून में लक्षित 150 कृषि कनेक्शन समय पर जारी करने के निर्देश भी अभियंताओं को दिए।
शिकायतों का तुरंत करें निवारण उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घरेलू, अघरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित योजनाओं का पूरा लाभ मिले। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी प्रतिबद्ध रहें। मीटर,लाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य तरह की उपभोक्ताओं की शिकायतें समय पर निस्तारित हों। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि काम संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ करें। हमारी प्राथमिकता उपभोक्ता है इसलिए उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।
योजनाओं की ली जानकारी निर्वाण ने बिलिंग स्टेटस, एटीएण्डसी लोसेज, पीएचईडी कनेक्शन,सरकारी विभागों पर बकाया, हाई रिस्क पॉइंट,मीटर टेस्टिंग,मिनी लैब के इंस्टॉलेशन का स्टेटस,बंद एवं खराब मीटर, पोल पर लगे केबल की किराया वसूली,सर्तकता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग,एनर्जी ऑडिट, फोटो रीडिंग,विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति,उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर अपडेशन सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक के दौरान टीएटू एमडी राजीव वर्मा, एसई पारस कुमार जैन सहित जिले के सभी एक्सइएन, एईएन व एआरओ उपिस्थत थे।