scriptAfter all, the sleepiness of the administration is broken | आखिर टूटी प्रशासन की तंद्रा, चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान | Patrika News

आखिर टूटी प्रशासन की तंद्रा, चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

locationअजमेरPublished: Dec 24, 2021 01:51:35 am

Submitted by:

Dilip Sharma

अतिक्रमियों की नहीं खैर , उपखंड प्रशासन की हुई विशेष बैठक

अतिक्रमण के मकडज़ाल में फंसे शहर को शीघ्र ही मुक्ति मिलने वाली है। इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी देवीसिंह ने बुधवार शाम को विशेष बैठक ली। यह कार्रवाई राजस्थान पत्रिका में विगत एक सप्ताह से अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही खबरों की शृंखला के बाद हुई है।

 

आखिर टूटी प्रशासन की तंद्रा, चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
आखिर टूटी प्रशासन की तंद्रा, चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
राजाखेड़ा. अतिक्रमण के मकडज़ाल में फंसे शहर को शीघ्र ही मुक्ति मिलने वाली है। इस सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी देवीसिंह ने बुधवार शाम को विशेष बैठक ली। यह कार्रवाई राजस्थान पत्रिका में विगत एक सप्ताह से अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही खबरों की शृंखला के बाद हुई है। पत्रिका के धोलपुर अंक में 16 दिसंबर से शुरू किए अभियान के तहत '60 फीट की सड़क 6 फीट की गली में तब्दीलÓ सहित विभिन्न खबरें प्रकाशित की गईं। इसमें लगातार आमजन, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, छात्राओं की पीड़ा को उजागर किया गया। इसके बाद अंतत: उपखंड प्रशासन की तंद्रा टूटी है। एसडीएम ने जिम्मेदार उपखंड स्तरीय विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की कार्ययोजना बना ली है। एक जनवरी से 15 जनवरी तक अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.