छात्राएं भी हुई सक्रिय उधर, कन्या महाविद्यालय में चुनावी चौसर शुुरू हो गई है। छात्राएं कॉलेज में पहुंचकर संपर्क साधने में जुट गई हैं। फिलहाल महाविद्यालय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में छात्राओं के दल दाखिला लेने वाली छात्राओं से परिचय कर उन्हें चुनाव में समर्थन के लिए मनुहार करते दिख रहे हंै।
सोशल मीडिया में भी बढ़ी सक्रियता छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन एक्टिव हो गए हैं। बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी चुनावी माहौल दिखने लगी है। ग्रुप बनाकर छात्रों को उसमें जोड़ा जा रहा है।
प्रवेश प्रक्रिया जारी वर्तमान में जिले के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बुधवार को जिले के सभी कॉलेज में स्नातक की लिस्ट आने की संभावना है। लिस्ट आने और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही छात्रों की सही संख्या पता चल पाएगी।
कोरोना ने रोक दी थी राह बता दें, अगस्त 2019 में महाविद्यालयों में चुनाव हुए थे, लेकिन कोरोना के कारण 2 साल में छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से कॉलेजों एवं विवि में छात्र संगठनों की गतिविधियां कमजोर हो गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों छात्रों की ओर से चुनाव कराने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव डॉ. फिरोज अख्तर की ओर से प्रदेश के 16 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नाम जारी आदेश ने यहां पर छात्र नेताओं को सक्रिय कर दिया है।
यह है चुनावी कार्यक्रम 18 अगस्त: मतदाता सूचियों का प्रकाशन
20 अगस्त: पहले मतदाता सूचियों पर आपत्ति, फिर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 22 अगस्त: नामांकन दाखिल व जांच
23 अगस्त: उम्मीदार नाम वापसी,अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन
26 अगस्त: मतदान सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक
27 अगस्त: मतगणना और परिणामों की घोषणा चर्चाएं शुरू जिले के कॉलेजों में चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। छात्र नेताओं ने विद्यार्थियों से सम्पर्क बनाना शुरू कर दिया है। उधर,चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चर्चा शुरू कर दी है। चुनाव में वो ही छात्र मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जो फीस जमा कर आइडी ले चुके होंगे।
इनका कहना है छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जितने बच्चों का एडमिशन हो जाएगा, उनकी लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। सरकार की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
- एस.के. जैन, प्राचार्य राजकीय पीजी महाविद्यालय, धौलपुर टेबल... जिले के राजकीय महाविद्यालय स्थान कॉलेज
धौलपुर 3 (पीजी, कन्या व लॉ कॉलेज) बाड़ी 2 (छात्र एवं छात्रा कॉलेज)
राजाखेड़ा 1 (पीजी कॉलेज)
मरैना 1 (कन्या महाविद्यालय)
मनियां 1 (स्नातक महाविद्यालय) बसेड़ी 2 (स्नातक व कृषि महाविद्यालय)
सरमथुरा 1 (स्नातक महाविद्यालय) बसई नवाब 1 (स्नातक महाविद्यालय)
सैंपऊ 1 (स्नातक महाविद्यालय)