अजमेरPublished: Jan 08, 2023 10:34:18 pm
raktim tiwari
दोषियों की गिरफ्तारी समेत मांगें पूरी करने की मांग। ब्राह्मण समाज अपने कार्य स्थल पर भी कामकाज का बहिष्कार करेंगे।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा व ब्राह्मण संघर्ष समिति की बैठक पं. सुदामा शर्मा की अध्यक्षता में गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला माल रोड में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय किया गया कि 13 जनवरी को शहर के पंडि़त पुरोहित अपने मंदिर के पट बंद रखेंगे व ब्राह्मण समाज अपने कार्य स्थल पर भी कामकाज का बहिष्कार करेंगे।