scriptकेकड़ी में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, सभी कृषकों को मिले कृषि योजनाओं का लाभ- अंश दीप | Agriculture college will open in Kekdi, all farmers will get the bene | Patrika News

केकड़ी में खुलेगा कृषि महाविद्यालय, सभी कृषकों को मिले कृषि योजनाओं का लाभ- अंश दीप

locationअजमेरPublished: Jun 20, 2022 09:49:13 pm

Submitted by:

bhupendra singh

-जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आमुखीकरण कार्यशाला

agriculture

agriculture

राज्य कृषि बजट 2022-23 पर सोमवार को जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में रीट कार्यालय में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं को लागू करें। कोई भी किसान सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि योजनाओं से वंचित नहीं रहे। कार्यशाला में कृषि से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को बजट में शामिल की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।केकड़ी में खुलेगा कृषि कॉलेज
बजट घोषणा के अनुसार केकड़ी में जिले के कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। समेती आत्मा योजना निदेशक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि कृषि बजट में कृषक कल्याण कोष की राशि 2000 करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ रुपए की गई है। मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत 11 मिशन क्रियान्वित किए जा रहे हैं। राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन पर 2700 करोड़, राजस्थान जैविक खेती मिशन पर 600 करोड़, राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन पर 117 करोड़ , राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन पर 100 करोड़, राजस्थान संरक्षित खेती मिशन पर 400 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसी तरह राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन पर 100 करोड़, राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन पर 100 करोड़, राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन पर 25 करोड़, राजस्थान कृषि श्रमिक सम्बल मिशन पर 400 करोड़ एवं राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन पर 358 करोड़ खर्च होंगे।
इनपर भी होगा व्यय

राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत 45 हजार फार्म पौण्ड निर्माण व 15 हजार डिग्गी निर्माण कराए जाएंगे। इसी तरह 100 करोड़ की लागत से 20 हजार किमी सिंचाई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। ड्रिप व फव्वारा सिंचाई के लिए 1705 करोड़ का प्रावधान कर 4 लाख किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। सभी संभागीय मुख्यालयों पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर माइक्रो इरीगेशन की स्थापना की जाएगी।जैविक बीज, जैव उर्वरक वितरित होगा
राजस्थान जैविक खेती मिशन के तहत 6 लाख कृषकों को 3 लाख 80 हजार हैक्टेयर में जैविक बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशी वितरण होगा। सभी संभाग में प्रमाणीकरण लैब एवं जैविक उत्पाद बोर्ड का गठन होगा।
बीज वितरण की ली जानकारी

कार्यक्रम में नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने ऑनलाइन योजनाओं के माध्यम से कार्य होने तथा बीज वितरण के बारे में जानकारी ली। जिला परिषद के सीईओ मुरारी लाल वर्मा ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने जिले से सम्बन्धित बजट घोषणाओं तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रफुल्ल माथुर, कृषि विपणन के उपनिदेशक बाल किशन शर्मा, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की उपरजिस्ट्रार अभिलाषा, उपनिदेशक आत्मा बी.पी. पारीक, सहायक निदेशक उद्यान के पी. सिंह, सहायक निदेशक सांख्यिकी आरती यादव, सहायक निदेशक कृषि पी.सी. वर्मा, सहायक निदेशक कृषि केकड़ी हेमराज मीणा तथा कृषि व सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो