14 आरोपितों के खिलाफ मिली अभियोजन स्वीकृति, पांच का एसीबी को इंतजार
अजमेरPublished: Jan 10, 2023 02:01:08 am
डेगाना का पोषाहार घोटाला-2018


14 आरोपितों के खिलाफ मिली अभियोजन स्वीकृति, पांच का एसीबी को इंतजार
अजमेर. नागौर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की डेगाना, रियांबडी, परबतसर, मकराना, कुचामन सिटी परियोजना में बच्चों के पोषाहार के चार वर्ष पुराने घोटाला प्रकरण में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को 14 लोक सेवकों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिल गई है। प्रकरण में एसीबी को अब बाकी 5 लोकसेवकों की अभियोजन स्वीकृति का इंतजार है। एसीबी अजमेर विशेष अदालत में 19 लोकसेवक एवं 2 अन्य आरोपितों के विरूद्ध चालान पेश करने की तैयारी में है।