scriptAjmer became the hub of manufacturing parts of machines of marble unit | मार्बल यूनिट की मशीनों के कलपुर्जे निर्माण का हब बना अजमेर | Patrika News

मार्बल यूनिट की मशीनों के कलपुर्जे निर्माण का हब बना अजमेर

locationअजमेरPublished: Nov 12, 2022 12:20:46 am

Submitted by:

Dilip Sharma

- स्टोन कटिंग मशीनों की प्रदर्शनी स्टोना में अजमेर के उद्यमियों की धाक

जिले के किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में मार्बल व ग्रेनाइट की गेंगसा यूनिट में लगी कटिंग फिनिशिंग व पॉलिशिंग मशीनों के कलपुर्जों का निर्माण अजमेर में होने लगा है। इससे न केवल मशीनों का रखरखाव बेहतर हो रहा है, वरन कम खर्च में अजमेर में ही खराब हुई मशीनों की मरम्मत हो जाती है।

मार्बल यूनिट की मशीनों के कलपुर्जे निर्माण का हब बना अजमेर
मार्बल यूनिट की मशीनों के कलपुर्जे निर्माण का हब बना अजमेर
अजमेर. जिले के किशनगढ़ सहित कई क्षेत्रों में मार्बल व ग्रेनाइट की गेंगसा यूनिट में लगी कटिंग फिनिशिंग व पॉलिशिंग मशीनों के कलपुर्जों का निर्माण अजमेर में होने लगा है। इससे न केवल मशीनों का रखरखाव बेहतर हो रहा है, वरन कम खर्च में अजमेर में ही खराब हुई मशीनों की मरम्मत हो जाती है। अजमेर इन मशीनों के निर्माण क्षेत्र में भी हब बन रहा है। इन दिनों जयपुर में लगी स्टोना प्रदर्शनी में अजमेर के कई उद्यमियों ने अपनी मशीनों की स्टॉल लगाई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.