सड़क पर की लघुशंका, नगर निगम ने बनाया चालान अब देने होंगे पांच हजार
नगर निगम भेजेगा पांच हजार रुपये का चालान
अभय कमांड सेंटर के कैमरे में कैप्चर हुआ युवक

अजमेर . सड़क किनारे लघुशंका करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। नगर निगम की ओर से कैमरे में रिकॉर्डिंग देखकर अब युवक का चालान किया गया है। युवक को नगर निगम की ओर से ५ हजार रुपए का चालान भेजा जाएगा। शहर में मुख्य मार्गों पर गंदगी फैलाने, मलबा डालने, शहर की मुख्य दीवारों, सरकारी दीवारों को गंदा करने वालों पर अभय कमांड सेंटर से नगर निगम में नजर रखनी शुरू की थी। मंगलवार को आनासागर लिंक रोड पर रात को एक कार जाती हुई दिखी। इस बीच अचानक कार रुकी और उसमें से निकला युवक स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई पेंटिंग पर लघुशंका करता नजर आया। निगमकर्मियों की नजर युवक की इस हरकत पर पड़ी तो उन्होंने कैमरे को जूम करके देखा और कार के नंबरों के आधार पर युवक की पहचान की। उपायुक्त तारामती वैष्णव के निर्देश पर गुरुवार को चालान बनाकर युवक भेजा गया। निगम की ओर से युवक से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज