
Ajmer Crime : अजमेर में पुलिस लाइन, नया बाड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह एक किराणा व्यापारी अपने कमरे में संदिग्ध हालात में बिस्तर पर मृतावस्था में मिला। उसका चाकू से गला रेता हुआ था। कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद था। ऐसे में पुलिस प्रथमदृष्ट्या आत्महत्या मान रही है। दुनिया छोड़ने से पहले उसने पत्नी को सोशल मीडिया पर ना केवल ‘गुडबाय’ लिखा बल्कि दूसरी शादी कर लेना भी लिखा। पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार नया बाड़ा, अटल उद्यान के पास रहने वाला रणवीर सिंह (30 वर्ष) रविवार सुबह 9 बजे तक नहीं उठा तो परिजन व रिश्तेदार ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजन ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो चीख-पुकार मच गई। पलंग पर रणवीर लहूलुहान मिला। धारदार हथियार से उसका गला रेता हुआ था। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सीओ (नॉर्थ) रूद्रप्रताप शर्मा, थानाप्रभारी छोटेलाल मीणा मय स्टाफ घटनास्थल पहुंचे। एफएसएल व एमओबी की टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। देर शाम शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस को परिजन ने बताया कि देर रात तक रणवीर अपने कमरे में टीवी देख रहा था। सुबह उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटाया। नहीं उठने पर दरवाजा तोड़ा तो वह लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पलंग पर सब्जी काटने का चाकू पड़ा था।
पुलिस पड़ताल के अनुसार रणवीर एमडीएस चौराहा, कायड़ रोड पर किराणा स्टोर चलाता था। उसकी पत्नी ज्योति से अनबन चल रही थी। ज्योति भाई दूज पर अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर सीकर, दांतारामगढ़ गई हुई थी। घर में रणवीर का बड़ा भाई विक्रम और उसकी मां थे जबकि मकान के दूसरे हिस्से में रणवीर के चाचा, ताऊ का परिवार रहता था।
मरने से पहले रणवीर ने कलाई को भी काटने का प्रयास किया। उसकी कलाई पर धारदार हथियार से काटने के निशान मिले है। पुलिस ने संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस लाइन, नया बाड़ा में युवक कमरे में संदिग्ध हालात में मृत मिला। प्रथमदृष्ट्या पारिवारिक कलह में आत्महत्या का मामला सामने आया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
रूद्र प्रकाश शर्मा, सीओ नॉर्थ
Published on:
11 Nov 2024 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
