scriptAjmer crime-ऐसा क्या हुआ कि मां को मासूम बेटे को करना पड़ा अगवा! | Ajmer crime-What happened that the mother had to kidnap the son | Patrika News

Ajmer crime-ऐसा क्या हुआ कि मां को मासूम बेटे को करना पड़ा अगवा!

locationअजमेरPublished: Jan 23, 2022 04:31:39 am

Submitted by:

manish Singh

पिता ने क्रिश्चियन गंज थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
 

Ajmer crime-क्या हुआ कि मां को बेटे का करना पड़ा अगवा!

Ajmer crime-क्या हुआ कि मां को बेटे का करना पड़ा अगवा!

अजमेर. वैवाहिक जीवन में इतनी कड़वाहट आ गई कि एक पति ने पत्नी के खिलाफ नाबालिग बेटे को अगवा करने का आरोप लगाते हुए क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
कोटड़ा स्थित समृद्धि डायनेस्टी निवासी राहुल मोतियानी ने पत्नी, मामा ससुर व साले के खिलाफ आठ वर्षीय पुत्र भविष्य मोतियानी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि पत्नी सांची काफी समय से मामा गोविन्द वाधवानी व भाई लवेश मोटवानी के बहकावे में है। सांची उनके कहने पर उससे पैसा वसूल करना चाहती है। वह २5 मार्च २०२१ शाम को फ्लैट पर पहुंचा तो ताला लगा मिला। पत्नी व बच्चे घर पर नहीं थे। उसने पिता व परिजन को सूचित किया। काफी तलाश के बाद उसे पत्नी सांची का बेटे को लेकर रायपुर जाना पता चला। सांची अपने मामा गोविन्द वाधवानी व भाई लवेश मोटवानी के साथ मिलीभगत कर भविष्य को अगवा कर ले गई जबकि वह विधिक रूप से संरक्षक है। उसकी गैरमौजूदगी में बिना इजाजत उसके बेटे को छत्तीगढ़ रायपुर मतपुरेना श्रीजी कलपत्र कॉलोनी में रख जा रहा है।
बेटे के बदले ब्लैकमेल

मोतियानी ने आरोप लगाया कि सब मिलकर अपनी नाजायाज मांग को उससे मनवाने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि पत्नी सांसी रायपुर जाते समय उसकी मां के जेवर में ८ सोने की चूडिय़ों, ८ सोने के सेट, २ ईयर रिंग, हीरे की गले की चेन, २ कंगन और उसका एटीएम कार्ड भी ले गई।
पुत्र को लेकर चिंता

मोतियानी ने रिपोर्ट में लिखा कि वह नाबालिग पुत्र के भविष्य को लेकर चिंतित है। वह उसे बतौर संरक्षक पालन पोषण कर रहा था लेकिन उसकी पत्नी उसे जबरन साथ ले गई। भविष्य को सांची, उसके मामा गोविन्द वाधवानी व भाई लवेश मोतियानी ने जबरन अपने कब्जे में रखा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो