scriptAjmer Dargah: दरगाह में अब ना कमेटी, ना स्थाई नाजिम | Ajmer Dargah: Nazim and commitee tenure completes | Patrika News

Ajmer Dargah: दरगाह में अब ना कमेटी, ना स्थाई नाजिम

locationअजमेरPublished: Jun 04, 2023 10:18:44 pm

Submitted by:

raktim tiwari

केंद्र सरकार को बनानी होगी नई कमेटी ।सामान्य कामकाज ही कर सकेंगे कार्यवाहक नाजिम।

Ajmer Dargah: Nazim and commitee tenure completes

Ajmer Dargah: Nazim and commitee tenure completes

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुदीन चिश्ती की दरगाह का रखरखाव करने वाली दरगाह कमेटी का पांच वर्षीय कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। दरगाह में स्थाई नाजिम भी नहीं हैं। अब दरगाह कमेटी के कामकाज का जिम्मा कार्यवाहक नाजिम पर आ गया है। हालांकि वे भी कोई नीतिगत या स्थाई प्रकृति का ना तो काम कर सकेंगे और ना ही निर्णय ले सकेंगे। उनके जिम्मे केवल सामान्य कामकाज रहेगा। दरगाह कमेटी के कार्यकाल में अमीन पठान दो बार व शाहिद हुसैन रिजवी एक बार सदर रहे हैं।

रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला रूट मार्च

अजमेर. सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिसकर्मियों ने देहली गेट से मदार गेट तक रूट मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने पैनी नजरों से बाजारों, दुकानों, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, अंदरूनी गलियों का निरीक्षण किया।रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन देहली गेट से रवाना हुई। हथियारबंद जवान धान मंडी, दरगाह बाजार, अंदरकोट व दरगाह क्षेत्र होते हुए नला बाजार पहुंचे। यहां से मदार गेट, कवंडसपुरा, पड़ाव होकर केसरगंज पहुंचे। इसमें बटालियन के महिला और पुरुष जवान सहित पुलिस अधिकारी भी शामिल रहे।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8laib8

अक्सर निकालती है रूट मार्च

गृह मंत्रालय के आदेशों पर रैपिड एक्शन फोर्स देश के विभिन्न हिस्सों में रूट मार्च निकालती है। इस दौरान बटालियन के जवान क्षेत्र की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थान, अति संवेदनशील स्थान की सूची तैयार करती है, ताकि भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा, दंगे की स्थिति पर बेहतर तरीके से नियंत्रण किया जा सके।

यह रहे मौजूद

रूट मार्च में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अति. पुलिस अधीक्षक सुशील विश्नोई, दरगाह वृत्ताधिकारी गौरीशंकर, दक्षिण वृत्ताधिकारी सुनील सिहाग, गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा सहित रैपिड एक्शन फोर्स के विनोद कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो