किस जिले से कितना राजस्व प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि मार्च तक अजमेर सिटी सर्किल से 558.50 करोड़ रूपए, अजमेर जिला वृत्त से 1084.37 करोड़ , भीलवाड़ा से 2120.30 करोड़, नागौर से 1243.36 करोड़ , सीकर से 1160.37 करोड़ , झुंझुनूं से 805.52 करोड़, उदयपुर से 1546.72 करोड़ , राजसमंद से 947.80 करोड़ , बांसवाड़ा से 345.86 करोड़ , चित्तौड़गढ़ से 1126.49 करोड़ , डूंगरपुर से 241.46 करोड़, प्रतापगढ़ से 124.44 करोड़ रूपए का राजस्व वसूला गया।
यहां घटी छीजत प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम की वित्तीय वर्ष 2020-21 में छीजत 13.73 प्रतिशत थी। छीजत को 2.16 प्रतिशत से कम कर 11.57 प्रतिशत पर सीमित किया है। अजमेर शहर सर्किल में 0.18 प्रतिशत, अजमेर जिला सर्किल में 0.79 प्रतिशत, भीलवाड़ा में 1.75 प्रतिशत, नागौर में 1.13 प्रतिशत, झुंझुनूं में 3.68 प्रतिशत, सीकर में 1.82 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 3.17 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 4.88 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 0.37 प्रतिशत, राजसमंद में 1.42 प्रतिशत तथा उदयपुर में 2.21 प्रतिशत छीजत कमी लाई गई है।
विद्युत श्रमिकों ने जताया विरोध
अजमेर. धौलपुर जिले के बाड़ी तहसील में विधायक द्वारा सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से मारपीट व जानलेवा हमले के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने हाथी भाटा में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि काली पट्टी बांधकर सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी। विधायक गिर्राज मलंगा द्वारा किये गये अनुचित व्यवहार की अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने कड़े शब्दों में निंदा की। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र शर्मा, मुकेश बंसल, अवतार शर्मा, निर्मल शर्मा, योगेश कुंपावत, सचिन शर्मा, कीर्ति वर्मा, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अजमेर. धौलपुर जिले के बाड़ी तहसील में विधायक द्वारा सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से मारपीट व जानलेवा हमले के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने हाथी भाटा में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि काली पट्टी बांधकर सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी। विधायक गिर्राज मलंगा द्वारा किये गये अनुचित व्यवहार की अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने कड़े शब्दों में निंदा की। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र शर्मा, मुकेश बंसल, अवतार शर्मा, निर्मल शर्मा, योगेश कुंपावत, सचिन शर्मा, कीर्ति वर्मा, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।