AJMER DISCOM : पुष्कर व नाथद्वारा के लिए अच्छी खबर
पुष्कर व नाथद्वारा की केबल होगी भूमिगत
दोनों धार्मिक नगरियों में 78.27 करोड़ रुपए होंगे खर्च
नाथद्वारा में 262.30 व पुष्कर में 178.70 किमी लाइन होगी भूमिगत

अजमेर. धार्मिक नगरी पुष्कर और नाथद्वारा में बिजली के तारों को भूमिगत केबल में तब्दील किया जाएगा। इस पर करीब 78.27 करोड़ रुपए खर्च होंगे और 441 किलोमीटर केबल भूमिगत होगी। अजमेर डिस्कॉम की ओर से इसके कार्यादेश जारी कर दिए गए है। अब शीघ्र ही काम शुरू होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में धार्मिक नगरी नाथद्वारा व पुष्कर में भूमिगत केबलिंग की घोषणा की थी। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने दोनों कामों के लिए कार्यादेश जारी कर दिए। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि पुष्कर में 178.70 किलोमीटर विद्युत लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इस काम पर 23.86 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी तरह नाथद्वारा में 262.30 किमी लाइन भूमिगत की जाएगी। इस काम पर 54.41 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
नाथद्वारा में 8100 मीटर बदलेंगे
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि नाथद्वारा में सिंगलफेज के 7500 एवं थ्री फेज के 600 मीटर तार बदले जाएंगे। यहां 171 आरएमयू लगाई जाएगी। डिस्कॉम नाथद्वारा में 11.10 किमी 33 केवी, 48.35 किमी 11 केवी तथा 202.85 किमी एलटी लाइन को भूमिगत किया जाएगा।
पुष्कर में लगेंगे 3595 नए मीटर
तीर्थनगरी पुष्कर में 32 किमी 33 केवी लाइन, 11.70 किमी 11 केवी लाइन एवं 135.10 किमी एलटी लाइन भूमिगत की जाएगी। यहां सिंगल फेज के 3245 तथा थ्री फेज के 350 मीटर बदले जाएंगे। यहां 47 आरएमयू भी लगाए जाएंगे।
प्रबन्ध निदेशक ने की समीक्षा
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने शनिवार को डिस्कॉम मुख्यालय पर एक बैठक लेकर इन दोनों कामों की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से जुड़ा है। यह तय समय सीमा व उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए.के.जगेटिया को निर्देश दिए कि वे रविवार को नाथद्वारा जाकर कार्य की शुरुआत की समीक्षा करें।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज