script

Ajmer Discom : मंथली टार्गेट तय, छीजत बढ़ी तो होगी कार्रवाई

locationअजमेरPublished: Jul 08, 2019 12:50:35 pm

Submitted by:

Preeti Preeti Bhatt

अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बढ़ती हुई छीजत को गंभीरता से लिया है। प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने सभी जिलों के अधीक्षण अभिंयताओं के वत्तीय वर्ष 2019-20 के लिए छीजत घटाने के मंथली लक्ष्य तय कर दिए हैं।

Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बढ़ती हुई छीजत को गंभीरता से लिया है। प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी ने सभी जिलों के अधीक्षण अभिंयताओं के वत्तीय वर्ष 2019-20 के लिए छीजत घटाने के मंथली लक्ष्य तय कर दिए हैं। भाटी के अनुसार छीजत में हर हाल में कमी लानी होगी। ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष में डिस्कॉम उपभोक्ताओं को 1990.28 करोड़ यूनिट बिजली देगा और 1689.73 यूनिट करोड़ रुपए की बिलिंग करेगा। उदय योजना के तहत निगम के इस वित्तीय वर्ष में छीजत 15 प्रतिशत लानी होगी।
यह भी पढ़ें

पीडब्ल्यूडी ने एडीए से कहा सडक़ आप ही संभालो, एडीए ने दी काम बंद करने की चेतावनी

प्रबन्ध निदेशक के अनुसार पांच बिन्दुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं। पावर ट्रांसफार्मर की लोड बैलेंसिंग करनी होगी। फीडर अलग-अलग किए जाएंगे। जिन उपभोक्ताओं को जीरो रीडिंग के बिल जारी नहीं होंगे वास्तविक रीडिंग के बिल जारी किए जाएंगे। विजिलेंस टीम को एक्टिव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

विधायक टांक बोले : मार्बल नगरी किशनगढ़ में ट्रोमा सेंटर जरूरी

यह मिला लक्ष्य
अजमेर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक छीजत 15.10 प्रतिशत पर लानी होगी। इसमें सिटी सर्कि ल को 11.46 प्रतिशत, अजमेर जिला सर्किल को 8, भीलवाड़ा को 8.50, नागौर को 28, उदयपुर को 11.50, राजसमन्द को 8.75, चित्तौडगढ़़ को 13.50, प्रतापगढ़ को 12, बांसवाड़ा को 17, डूंगरपुर को 8.15 प्रतिशत, झुंझुनूं को 17.50, सीकर को 15.50 प्रतिशत छीजत लानी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो