scriptAjmer Discom : लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका | Ajmer Discom : Two employees who were negligent suffered a hard blow | Patrika News

Ajmer Discom : लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका

locationअजमेरPublished: Jan 12, 2020 08:05:06 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

– छीजत 15 प्रतिशत, 102 फ ीसदी राजस्व का लक्ष्य
 

Ajmer Discom : लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका

Ajmer Discom : लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस भाटी ने रविवार को मुख्यालय पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में डिस्कॉम क्षेत्र के सभी इंजीनियर्स एवं लेखाधिकारियों को आगामी ढाई महीने हाइअलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 15 प्रतिशत से कम छीजत एवं 102 प्रतिशत राजस्व वसूली है।
उन्होंने अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई साथ ही लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी कि काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को 15 फ रवरी तक तक छीजत घटाने एवं राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य पूरे कर लिए जाएं। बैठक में कुसुम योजना, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाइट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित कई विषयों पर समीक्षा की। उन्होंने नागौर, बांसवाड़ा, सीकर एवं झुंझुनूं वृत्त में विद्युत छीजत बढऩे एवं राजस्व में कमी पर नाराजगी जताई। गारंटी और बिना गारंटी पीरियड के पड़े मीटरों एवं ट्रांसफार्मरों को स्टोर में जमा कराने के निर्देश दिए। बैठक में निदेशक वित्त एस. एम. माथुर, सचिव प्रशासन एन. एल. राठी, संभागीय मुख्य अभियंता एन. एस. निर्वाण, मुख्य अभियंता के. एस. सिसोदिया, मुख्य लेखाधिकारी एम. के. जैन, कम्पनी सचिव नेहा शर्मा, टीएटू एमडी मुकेश बाल्दी सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
लापरवाही पर जेईएन निलम्बित व वरिष्ठ लेखाधिकारी एपीओ
डिस्कॉम कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्रता करने पर झुंझुनूं के कनिष्ठ अभियंता मुकेश झा को निलम्बित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं किए जाने के कारण अजमेर संभाग के वरिष्ठ लेखाधिकारी अनिल टांटू को एपीओ कर उनका मुख्यालय उदयपुर संभाग किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो