scriptAjmer Discom : मौसम ने पहुंचाया 1.57 करोड़ रुपए का नुकसान | Ajmer Discom - Weather departs Rs 1.57 crores loss | Patrika News

Ajmer Discom : मौसम ने पहुंचाया 1.57 करोड़ रुपए का नुकसान

locationअजमेरPublished: May 22, 2019 11:29:11 pm

Submitted by:

baljeet singh

154 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त ,1332 खम्भे हुए गिरे, सीकर में सर्वाधिक नुकसान, पांच जिलो में व्यवस्था प्रभावित

Ajmer Discom :

Ajmer Discom :

अजमेर. पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम ने अजमेर डिस्कॉम को 1 करोड़ 57 लाख 68 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया। कई जिलों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। अजमेर जिला सर्किल में अभी भी कई जगहों पर सप्लाई रेस्टोरेशन का काम चल रहा है। भीलवाड़ा, डूंगरपुर तथा राजसमद में सप्लाई प्रभावित है। सीकर जिले में सर्वाधिक 65.84 लाख रुपए का नुकसान डिस्कॉम को हुआ है। सीकर के रींगस तथा भीलवाड़ा के गगनपुर में पावर ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा है। सीकर में 33 केवी के 25 फीडर,11 केवी के 353 फीडर, 67 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर तथा 491 खम्भे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
बिगड़े मौसम व आंधी तूफान से डिस्कॉम के 33 केवी के 173 फीडरों पर असर पड़ा। 11 केवी के 1209 फीडरों को अंधड़ से नुकसान पहुंचा। 3 फीडरों का काम जारी है। ये सभी अब रीस्टोर कर दिए गए हैं। दो पावर ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं। 154 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर छतिग्रस्त हो गए। इनमें से अभी 36 को बदला जाना शेष है। आंधी तूफान से 1332 खंभे धराशायी हो गए। अजमेर सिटी सर्किल में 1.88 लाख, अजमेर ग्रामीण सर्कि ल में 3.32 लाख रुपए, भीलवाड़ा में 26.88 लाख रुपए, सीकर में 65.84 लाख रुपए, झुंझुनूं में 9.96 लाख रुपए, नागौर में 18.48 लाख रुपए ,बांसवाड़ा में 3 लाख, डूंगरपुर में 13.96 लाख, राजसमन्द में 14.36 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो