scriptबरसना भूले बादल, हवा और धूप-छांव का दौर | ajmer is waiting for rain | Patrika News

बरसना भूले बादल, हवा और धूप-छांव का दौर

locationअजमेरPublished: Jul 18, 2019 01:43:33 pm

Submitted by:

Jai Makhija

बरसात नहीं होने से मौसम में हल्की गर्माहट

ajmer is waiting for rain

अजमेर..रोजाना की तरह सुबह बादलों के झुंड आसमान में सिर्फ मंडराते नजर आए।

अजमेर. जिले में मानसून की सुस्ती नहीं टूट रही है। गुरुवार को भी बादल(weather ajmer) केवल मुंह चिढ़ाते रहे। हवा चलने के अलावा धूप-छांव का दौर चला। बरसात नहीं होने से मौसम में हल्की गर्माहट भी रही। अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री रहा।
रोजाना की तरह सुबह बादलों के झुंड आसमान में सिर्फ मंडराते नजर आए। कुछ देर की तांक-झांक के बाद सूरज निकल गया। दोपहर बाद बादल छंटे तो धूप निकली। इससे हल्की गर्माहट और उमस महसूस हुई। बादलों की खामोशी शाम तक नहीं टूटी। अजमेर सहित जिले के अधिकांश हिस्से बरसात को तरसते रहे। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री रहा।
मानसून का नहीं अता-पता
जिले में मानसून का कहीं अता-पता नहीं है। बीती 7 जुलाई बाद कहीं छिटपुट फुहार या झमाझम बरसात नहीं हुई है। केवल बादलों की उमड़-घुमड़ और धूप-छांव का दौर चल रहा है। मानसून की सुस्ती से काश्तकारों की चिंता भी बढ़ गई है। इससे खेतों में फसल-बीज खराब होने की आशंका है। सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में 1 जून से अब तक करीब सौ मिलीमीटर बरसात हुई है।
जलाशयों में नहीं पर्याप्त पानी

बरसात नहीं होने से जिले के अधिकांश जलाशय में पर्याप्त पानी नहींअजमेर आया है। इनमें राजियवास, बीर, मूंडोती, पारा प्रथम और द्वितीय, बिसूंदनी, मकरेड़ा, रामसर, अजगरा, ताज सरोवर अरनिया, नारायण सागर खारी, मान सागर जोताया, देह सागर बडली, भीम सागर तिहारी, खानपुरा तालाब शामिल है। इसी तरह चौरसियावास, लाकोलाव टैंक हनौतिया, पुराना तालाब बलाड़, जवाजा तालाब, देलवाड़ा तालाब, छोटा तालाब चाट, मान सागर जोताया और अन्य शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो