अजमेर - जैसलमेर स्लीपर बस सेवा शुरू
अजमेरPublished: Oct 15, 2023 10:53:19 pm
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अजमेर से जैसलमेर नॉन एसी स्लीपर बस सेवा शुरू की है। बस को रविवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


अजमेर - जैसलमेर स्लीपर बस सेवा शुरू
अजमेर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अजमेर से जैसलमेर नॉन एसी स्लीपर बस सेवा शुरू की है। बस को रविवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ड्यूटी ऑफिसर रोमेश यादव ने बताया कि रात्रि कालीन बस सेवा के शुरू होने से ब्यावर, बर बिलाड़ा, जोधपुर, पोकरण व रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को खासी सहूलियत होगी। अब तक एक बस जयपुर से सुबह चलती थी जो अजमेर होकर देर शाम जैसलमेर पहुंचती है। अजमेर से रात्रि कालीन बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। बस सुबह करीब साढ़े छह बजे तक जैसलमेर पहुंचेगी। बस रवाना होने से पहले अधिकारियों ने चालक दल का मुंह मीठा कराया व झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस दौरान रोडवेज के अधिकारी बनवारीलाल जांगिड़, बनवारीलाल शर्मा, धनप्रकाश आदि मौजूद रहे।