भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे
अजमेरPublished: Sep 27, 2022 12:41:34 am
डोनेट टू ए स्कूल कार्यक्रम :
- प्रदेश के सभी जिलों के सहयोग से 99,66,142 रुपए की राशि हुई प्राप्त
- सूची में अजमेर का 23 वां स्थान, चूरू अव्वल


भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे
तरूण कश्यप अजमेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से दान मिल रहा है। इसमें सभी जिलों के सहयोग से इस विकल्प में बीते माह 1692 ट्रांजेक्शन हुए और 99 लाख 66 हजार 142 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसकी जिलेवार जारी की गई रैंकिंग में अजमेर का 23 वां स्थान है।