scriptAjmer lags behind in terms of cooperation with Bhamashahs | भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे | Patrika News

भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे

locationअजमेरPublished: Sep 27, 2022 12:41:34 am

Submitted by:

tarun kashyap

डोनेट टू ए स्कूल कार्यक्रम :

- प्रदेश के सभी जिलों के सहयोग से 99,66,142 रुपए की राशि हुई प्राप्त

- सूची में अजमेर का 23 वां स्थान, चूरू अव्वल

भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे
भामाशाहों से सहयोग के मामले में अजमेर पीछे
तरूण कश्यप

अजमेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को ज्ञान संकल्प पोर्टल के विकल्प डोनेट टू ए स्कूल के माध्यम से हर माह भामाशाहों से दान मिल रहा है। इसमें सभी जिलों के सहयोग से इस विकल्प में बीते माह 1692 ट्रांजेक्शन हुए और 99 लाख 66 हजार 142 रुपए प्राप्त हुए हैं। इसकी जिलेवार जारी की गई रैंकिंग में अजमेर का 23 वां स्थान है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.