scriptग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Villagers display | Patrika News

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

locationअजमेरPublished: Sep 02, 2016 10:50:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

मालपुरा. क्षेत्र के कलमण्डा गांव के चरागाह व सिवायचक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए शुक्रवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। एसडीओ सुखराम खोखर के निर्देश पर डिग्गी थाना पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंचे।

tonk

परेशान ग्रामीण शुक्रवार को बस स्टैण्ड पर एकत्र हो गए। जहां जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मालपुरा. क्षेत्र के कलमण्डा गांव के चरागाह व सिवायचक भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए शुक्रवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।

 एसडीओ सुखराम खोखर के निर्देश पर डिग्गी थाना पुलिस व पटवारी मौके पर पहुंचे। गांव के भंवरलाल फगोडिय़ा व अन्य ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया।
 दूरभाष पर एसडीओ ने अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रभावशाली लोगों ने चरागाह व सिवायचक पर अतिक्रमण कर लिया।

 जबकि यहां मवेशियों को चराने के अलावा मृत पशु को भी डाला जाता है। गांव में गुरुवार रात भी एक पशु की मौत हो गई। 
ग्रामीण उसे सिवायचक भूमि पर डालने गए थे, लेकिन अतिक्रमियों ने इसका विरोध किया और मृत गाय को डालने नहीं दिया।

 इससे परेशान ग्रामीण शुक्रवार को बस स्टैण्ड पर एकत्र हो गए। जहां जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
 प्रदर्शन कर रहे शंकर, नन्दलाल, सत्यनारायण, हरिराम, छीतर लक्षकार, गंगाराम मीणा, कान्हा आदि ने बताया कि मवेशियों को चराने के लिए भी स्थान नहीं बचा है। 

आबादी क्षेत्र से सटी भूमियों पर भी अतिक्रमण किए जाने से मृत मवेशियों को डालने के लिए जगह नहीं बची है। 
 इधर, एसडीओ ने नायब तहसीलदार को अतिक्रमण को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो