scriptAjmer Road Accident: woman dies in bus accident rajasthan | बस ने महिला को 150 मीटर घसीटा, मौके पर ही मौत, आंखों के सामने मां को दम तोड़ते देख बेटा आया सदमे में | Patrika News

बस ने महिला को 150 मीटर घसीटा, मौके पर ही मौत, आंखों के सामने मां को दम तोड़ते देख बेटा आया सदमे में

locationअजमेरPublished: Jul 11, 2023 06:49:11 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाकर सड़क पार कर रही महिला को अजमेर से जयपुर की ओर जाती तेज रफ्तार वोल्वो बस ने टक्कर मार दी। वोल्वो महिला को करीब डेढ़ सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गई। लोगों ने पीछा कर बस को रूकवाया।

road_accident_ajmer.jpg
महिला की मौत के बाद विलाप करते परिजन

अजमेर। जयपुर रोड परिवहन कार्यालय के सामने रोडवेज की तेज रफ्तार वोल्वो बस ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। महिला के पीछे दो कदम दूर उसका छोटा बेटा चल रहा था। बस के साथ करीब डेढ़ सौ मीटर तक घिसटती गई महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला और उसका पुत्र परिवहन कार्यालय में बाइक की गुम हुई आरसी बनवाने आए थे। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने वोल्वो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्जकर बस जब्त कर ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.