scriptAjmer's rural footballer watched the FIFA Cup match at the Netherland | नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला | Patrika News

नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला

locationअजमेरPublished: Nov 22, 2022 12:18:36 am

Submitted by:

Dilip Sharma

जन अधिकारी समिति की पहल हुई सफल , फुटबॉल मैच से पहले अजमेर जिले की खिलाडि़यों की फिल्म इट्स ए गोल

ग्रामीण क्षेत्र की फुटबॉल खिलाडि़यों ने सोमवार शाम नई दिल्ली िस्थत नीदरलैंड दूतावास में फीफा विश्वकप फुटबॉल का मुकाबला बड़ी स्क्रीन पर देखा। इससे पहले समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो में बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए बनी फिल्म ईट्स ए गोल का भी प्रदर्शन किया गया।

,
नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला,नीदरलैंड दूतावास में अजमेर की ग्रामीण फुटबालर ने देखा फीफा कप का मुकाबला
अजमेर.ग्रामीण क्षेत्र की फुटबॉल खिलाडि़यों ने सोमवार शाम नई दिल्ली िस्थत नीदरलैंड दूतावास में फीफा विश्वकप फुटबॉल का मुकाबला बड़ी स्क्रीन पर देखा। इससे पहले समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो में बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए बनी फिल्म ईट्स ए गोल का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दूतावास के उपराजदूत निजरेंड्स, जोश व दूतावास के अधिकारियों ने भी बालिका खिलाडियों के साथ मैच देखने आनंद लिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.