7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के आरोपी चचेरे भाई ने किया सरेंडर, पत्नी से बात करने के शक में मारा, जानें पूरा मामला

दौराई में सहकारी दुग्ध समिति के संचालक किशनलाल चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए चचेरे भाई दिलीप चौधरी ने रामगंज थाना पुलिस के सामने गुरुवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया।

2 min read
Google source verification

अजमेर। दौराई में सहकारी दुग्ध समिति के संचालक किशनलाल चौधरी की दिनदहाड़े हत्या कर फरार हुए चचेरे भाई दिलीप चौधरी ने रामगंज थाना पुलिस के सामने गुरुवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उससे हत्या की वारदात में इस्तेमाल हथियार व चिली स्प्रे की बोतल तलाशने में जुटी है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दौराई में हत्या की वारदात के बाद पुलिस उप अधीक्षक दक्षिण ओमप्रकाश के निर्देशन में रामगंज थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खींची के नेतृत्व में गठित टीम ने वारदात में फरार आरोपी दिलीप चौधरी की तलाश शुरू की। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने वारदात के बाद मोबाइल फोन बंद कर लिया। पुलिस ने तकनीक की मदद लेते हुए आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी के रास्ते को ट्रेक करना शुरू किया। इधर पुलिस का दबाव बढ़ता देखकर हत्या के आरोपी दौराई मुख्य बाजार निवासी दिलीप चौधरी ने गुरूवार शाम को रामगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

पत्नी से बात करने के शक में मारा

पुलिस पड़ताल में दिलीप चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी रेणु चौधरी गत 7-8 माह से पीहर में रह रही थी। जिसे वह साथ नहीं रखना चाहता था लेकिन ताऊ का बेटा किशनलाल जाट (मृतक) उस पर पत्नी रेणु को साथ रखने का दबाव बना रहा था। आरोपी दिलीप को संदेह था कि किशनलाल उसकी पत्नी से बातचीत करता है। इससे वह किशनलाल जाट से रंजिश रखने लगा। इस पर उसने किशनलाल के चेहरे पर मिर्ची का स्प्रे डालकर सीने में गुप्ती मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : अजमेर में सरस डेयरी के सचिव की दिनदहाड़े हत्या, मिर्च स्प्रे कर पेट में घोंपा चाकू; घटना CCTV में कैद

यह है मामला

जांगिड़ ने बताया कि 20 नवम्बर को परिवादी दौराई निवासी हंसराज चौधरी ने रिपोर्ट दी कि सुबह 11 बजे उसके ताऊ का बेटा किशनलाल चौधरी अपनी डेयरी में बैठा था। तभी दिलीप चौधरी डेयरी पर आया। उसने किशनलाल पर चिली स्प्रे कर सीने पर गुप्ती से वार करके भाग गया। परिजन ग्रामीणों की मदद से किशनलाल को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।,


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग