अजमेर

Ajmer. नाले से निकाला मलबा : सडक़ पर खड़ा किया कचरे का पहाड़

सफाई व्यवस्था में लापरवाही का आलम : कचहरी रोड पर लगता रहा दिनभर वाहनों का जाम

अजमेरMay 22, 2019 / 06:28 pm

baljeet singh

Ajmer. नाले से निकाला मलबा : सडक़ पर खड़ा किया कचरे का पहाड़

अजमेर. नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अजमेर में क्लीन अजमेर-ग्रीन अजमेर का नारा दिया है। लेकिन इसकी पालना में निगम के ही सफाई कर्मी कोताही बरत रहे हैं। शहर में जहां-तहां कूड़ा-कचरा पड़ा देखा जा सकता है जो कई-कई दिन तक नहीं उठाया जाता। वहीं शहर के प्रमुख स्थानों पर भामाशाहों के सहयोग से लाखों रुपए खर्च करके भूमिगत कचरा-पात्र बनाए गए जो दुर्दशा के शिकार हैं। जबकि लोहे के बड़े कचरा-पात्रों मेंं कचरा जलाए जाने से गलकर टूट चुके हैं। इन कचरा-पात्रों में से कूड़ा-करकट निकलकर सडक़ पर फैलता है जिन पर लावारिस पशु मुंह मारते रहते हैं। नगर निगम ने विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण के लिए व्यवस्था ठेकेदारों के हाथ में दे रखी है जहां कई-कई दिन तक कूड़ा नहीं उठाया जाता। इससे क्षेत्र में दुर्गंध का आलम बना रहता है। इको लेकर की बार क्षेत्रवासी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जाता।
सफाई व्यवस्था में लापरवाही का आलम ये है कि बुधवार को नगर निगम की ओर से ब्रह्मपुरी के नाले की सफाई का कार्य करवाया गया। सफाई में जुटे कर्मियों ने नाले से सारा कचरा और कीचड़ निकाल कर नाले के बाहर पटक दिया। भारी मात्रा में कचरा निकाले जाने से नाले की दीवार के पास ही कूड़े-करकट का पहाड़ सा खड़ा हो गया। शाम तक नाले से निकाला गया मलबा नहीं उठाया गया। जिस जगह कचरे का पहाड़ बनाया गया वह यातायात की दृष्टि से अतिव्यस्ततम माने जाने कचहरी रोड का चौराहा है। यहां से ब्रह्मपुरी से तोपदड़ा और गांधी भवन से सैशन कोर्ट तक के वाहनों की आवाजाही रहती है। सडक़ पर कचरे का पहाड़ खड़ा कर देने से यहां ट्रेफिक जाम के हालात उपज गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.