scriptAjmer weather: तेज हवा संग उड़ी धूल,बादलों का डेरा | Ajmer weather: Clouds scatter, Sand Storm in ajmer | Patrika News

Ajmer weather: तेज हवा संग उड़ी धूल,बादलों का डेरा

locationअजमेरPublished: Jun 14, 2021 05:53:58 pm

Submitted by:

raktim tiwari

तेज हवा संग धूल उड़ी। शाम को काले बादलों ने डेरा जमा लिया। हालांकि कई जगह धूप-छांव का दौर भी चला।

weather in ajmer

weather in ajmer

अजमेर. मौसम ने सोमवार को जिलेभर में कई रंग बदले। दिनभर तेज धूप और गर्माहट रही। शाम को घनघोर बादलों मंडराए। तेज हवाओं संग धूल उड़ी। आसामान मटमैला हो गया। अधिकतम तापमान 38.0 और न्यूनतम 27.8 डिग्री रहा।
जून के पहले सप्ताह में बरसात और अंधड़ के चलते कुछ राहत थी। लेकिन पिछले चार-पांच दिन से सूरज की तपन बढ़ गई। सोमवार सुबह से आसमान में बादलों की टुकडिय़ां दिखाई दीं। धूप में तीखापन और हवा में घुली गर्माहट ने परेशान किया। अजमेर सहित किशगनढ़, पुष्कर और अन्य इलाकों में तेज हवा संग धूल उड़ी। शाम को काले बादलों ने डेरा जमा लिया। हालांकि कई जगह धूप-छांव का दौर भी चला।
मानसून का इंतजार
दक्षिण पश्चिम मानसून केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होता हुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। राज्य के सवाईमाधोपुर, करौली और श्रीगंगानगर जिले में बरसात हुई। जबकि कई जिलों में तेज हवा संग अंधड़ आया। कई इलाकों में धूप-छांव का दौर चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो