बाघिन का वीडियो किया शेयर
उन्होंने रणथंभौर के जोन नंबर 3 में वन्यजीवों को अठखेलिया करते हुए देखा था। जोन नंबर 3 के लेक एरिया में उन्होंने बाघिन रिद्धि को निहारा था। इसी के साथ उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें टाइग्रेस सांभर के झुंड के पीछे दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन वह शिकार नहीं कर पाई थी।
उन्होंने रणथंभौर के जोन नंबर 3 में वन्यजीवों को अठखेलिया करते हुए देखा था। जोन नंबर 3 के लेक एरिया में उन्होंने बाघिन रिद्धि को निहारा था। इसी के साथ उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें टाइग्रेस सांभर के झुंड के पीछे दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन वह शिकार नहीं कर पाई थी।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार व टविंक्ल खन्ना ने सोमवार को अपनी शादी की 21 वीं सालगिरह रणथम्भौर में मनाई। उन्होंने रणथम्भौर रोड स्थित एक होटल शेरबाग में अपने परिवार से साथ इस खास मौके को सेलिबे्रट किया। गौरतलब है कि अक्षय कुमार व टविंक्ल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे। इस दौरान दोनों ने होटल में केक काटकर सेलिबे्रट किया और एक-दूसरे को बधाई दी। गौरतलब है कि अक्षय कुमार रविवार शाम को परिवार के साथ रणथम्भौर पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर की शेयर फोटो
शादी की सालगिरह पर टविंक्ल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। ये फोटो रणथम्भौर के एक होटल की है। इसमें दोनों आमने-सामने कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं एक-दूसरे को निहार रहे हैं। इसी के साथ इंस्टाग्राम पर टविंक्ल शादी की सालगिरह की बधाई भी दी।
सोशल मीडिया पर की शेयर फोटो
शादी की सालगिरह पर टविंक्ल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। ये फोटो रणथम्भौर के एक होटल की है। इसमें दोनों आमने-सामने कुर्सी पर बैठे हैं। वहीं एक-दूसरे को निहार रहे हैं। इसी के साथ इंस्टाग्राम पर टविंक्ल शादी की सालगिरह की बधाई भी दी।