scriptपम्प हाउस के लिए की वैकल्पिक व्यवस्था | Alternative arrangement for pump house | Patrika News

पम्प हाउस के लिए की वैकल्पिक व्यवस्था

locationअजमेरPublished: Jun 14, 2020 06:40:26 pm

Submitted by:

bhupendra singh

नाला बनाने का काम जारीसागर विहार पाल पर दो तरफा होगी पानी की निकासी

 Water supply machine at railway pump house could not be damaged, water supply

Water supply machine at railway pump house could not be damaged, water supply


for

अजमेर.सागर विहार, गुलमोहर कॉलोनी,अम्बेडकर बस्ती तथा आसपास के क्षेत्र में पिछले साल बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या से जिला प्रशासन ने इस बार सबक लिया है। पानी निकासी के लिए दूसरा पम्प हाउस pump house बनाने में जमीन की अनुउपलब्धता के चलते प्रशासन ने अब इसका विकल्प Alternative arrangement तलाशा है। सागर विहार चौपाटी के पास ही जल भराव के क्षेत्र स्थित पुराने कुंए के पास से ही एकत्रित बरसाती पानी को पम्प कर आनासागर में डाला जाएगा। इसके लिए यहां पानी की मोटरें व डीजन पम्प लगाए जाएंगे। हाल ही जिला कलक्टर ने सिंचाई विभाग, एडीए तथा नगर निगम अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद अधिकारियों ने सागर विहार चौपाटी का मौका मुआयना कर विकल्प तलाशा है। फिलहाल यहां कच्चा नाला बनाने का काम चल रहा है जिससे क्षेत्र का बरसाती पानी को डायवर्ट कर इस जगह लाया जा सके और पम्प करते हुए वापस आना सागर में डाला जा सके।
पम्प हाउस के नहीं मिल पाई जमीन
गौरतलब है कि गत वर्ष भारी बारिश के चलते सागर विहार व आसपास के क्षेत्रों में लम्बे समय तक जलभराव की समस्या रही। सागर विहार की पाल पर एक ही पम्प हाउस होने से बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रशासन को अतिरिक्त पम्प लगाकर पानी की निकासी करनी पड़ी। इसके बाद स्मार्ट सिटी के तहत मार्च माह के दौरान एक और पम्प हाउस के निर्माण योजना तैयार की गई थी जिससे दो तरफ से पानी की निकासी होने से समस्या दूर हो,लेकिन लॉक डाउन के कारण सभी गतिविधियां ठप हो हो गई। अब लॉक डाउन के बाद जमीन की तलाश की गई तो इसका खातेदारी के रूप में दर्ज होना सामने आया है। पम्प हाउस के निर्माण पर ढाई करोड़ रुपए खर्च होने थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो