झील में सुनाई दे रहा प्रवासी पक्षियों का कलरव
अजमेरPublished: Nov 19, 2022 03:18:24 am
आनासागर झील प्रवासी पक्षियों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है। नवम्बर से फरवरी-मार्च के दौरान सर्द मौसम और झील की नम भूमि और पानी में इन्हें आसानी से भोजन मिलता है


झील में सुनाई दे रहा प्रवासी पक्षियों का कलरव
अजमेर. सर्दी बढ़ते ही आनासागर झील में प्रवासी पक्षियों का कलरव शुरू हो गया है। झील में ब्लैक हेडेड गल, लार्ज इगर्ट, कॉरमोरेंट और अन्य पक्षी पहुंचे हैं। धीरे-धीरे अन्य पक्षियों की आवक भी होगी। आनासागर झील प्रवासी पक्षियों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है। नवम्बर से फरवरी-मार्च के दौरान सर्द मौसम और झील की नम भूमि और पानी में इन्हें आसानी से भोजन मिलता है।