scriptAnemometer will save from accident, alert wil received at the station | दुर्घटना से बचाएगा एनिमोमीटर, हवाएं तेज होने पर स्टेशन पर मिलेगा अलर्ट | Patrika News

दुर्घटना से बचाएगा एनिमोमीटर, हवाएं तेज होने पर स्टेशन पर मिलेगा अलर्ट

locationअजमेरPublished: Jan 10, 2023 11:42:04 pm

Submitted by:

Amit Kakra

डबल डेकर मालगाडि़यों में रहता है खतरा

दुर्घटना से बचाएगा एनिमोमीटर, हवाएं तेज होने पर स्टेशन पर मिलेगा अलर्ट
दुर्घटना से बचाएगा एनिमोमीटर, हवाएं तेज होने पर स्टेशन पर मिलेगा अलर्ट
अजमेर. तेज हवाओं से डबल डेकर में मालगाड़ी व ट्रेनों से बेपटरी होने के खतरे से बचने के लिए रेलवे ने सुरक्षा ढांचे को अपग्रेड किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 33 रेलवे स्टेशन पर एनिमोमीटर उपकरण लगाए हैं। इनमें हवा की गति मापने के बाद ही इनका संचालन किया जा रहा है।
रेलवे की मालगाडि़यां डबल कंटेनर लेकर फर्राटे के साथ दौड़ती है। तेज हवा से इनका संतुलन न बिगड़े इसके लिए यह उपकरण लगाए गए हैं। इस उपकरण को लगाने का ज्यादा फोकस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर किया गया है। क्योंकि इन पर डबल स्टैक (डेकर) कंटेनर होने से मालगाड़ी के असंतुलित होने का खतरा ज्यादा रहता है। इनके अलावा अन्य मालगाडिय़ों के भी अन्य रूटों पर खाली कंटेनर होने पर ज्यादा खतरा रहता है। तेज हवा के कारण कई बार यात्री ट्रेनों को भी रोकना पड़ता है।
यहां लगाए उपकरण
अजमेर के मदार, अजमेर, मांगलियावास, खरवा, ब्यावर, बर, चंडावल, सोजत रोड, रेवाड़ी, कुुंड, मिर्जापुर बाछोद, निजामपुर, माउंडा, कांवट, रींगस, पचार मलिकपुर, खंडेल, फुलेरा, साखुन, मारवाड़ जंक्शन, भींवालिया, रानी, फालना, जवाईबांध, नाना, बनास, किवरली, आबूरोड, सरोत्रा रोड, करजोड़ा स्टेशन पर एनिमोमीटर लगाए गए हैं।
ऐसे करते हैं कार्य
एनिमोमीटर हवा की गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा होने पर स्टेशन पर अलर्ट मिलता है। इसके बाद रेल अधिकारी डबल डेकर कंटेनर ट्रेन को अलर्ट करते हैं।
पटरी से उतरी थी मालगाड़ी
रेवाड़ी-नारनौल रेलमार्ग पर मिर्जापुर बाछौद के पास डबल कंटेनर मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इसमें 50 कंटेनर नीचे गिर गए थे।
50 किमी/घंटा रफ्तार में ब्रेक
हवा की गति 50 किमी/घंटा से ज्यादा होते ही एनिमोमीटर अलर्ट कर देता है। इसके बाद तुरंत प्रभाव से डबल स्टैक कंटनेर आदि ट्रेनों का संचालन रोक देते हैं। उसे 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से समीप के स्टेशन पर लाया जाता है।
-कैप्टन शशिकिरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.