scriptकार्तिक मास में महकी अन्नकूट की सुवास | annkut news in ajmer | Patrika News

कार्तिक मास में महकी अन्नकूट की सुवास

locationअजमेरPublished: Nov 12, 2019 04:56:43 pm

Submitted by:

Preeti

लायंस क्लब वेस्ट का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सूचना केंद्र में आयोजित किया गया। प्रांतीय सभापति राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यों से अवगत कराने के लिए संभागीय अध्यक्ष अशोक पंसारी की अधिकारिक यात्रा कराई गई।

कार्तिक मास में महकी अन्नकूट की सुवास

कार्तिक मास में महकी अन्नकूट की सुवास

अजमेर. लायंस क्लब वेस्ट का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सूचना केंद्र में आयोजित किया गया। प्रांतीय सभापति राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के सेवा कार्यों से अवगत कराने के लिए संभागीय अध्यक्ष अशोक पंसारी की अधिकारिक यात्रा कराई गई। डॉ. मोहम्मद रोशन एवं अखलेश भारद्वाज को चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अंशु बंसल व अजय अग्रवाल ने किया। चौरसिया समाज एवं नवयुवक मंडल समिति के तत्वावधान में गणेश नगर आदर्श नगर में आयोजित कार्यक्रम में समाज संरक्षक सीताराम चौरसिया, अशोक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, हेमंत, राजीव चौरसिया आदि मौजूद थे। अग्रवाल समाज का स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
अमरदीप परिवार की ओर से अन्नकूट महोत्सव अमरदीप कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, शहर जिला महामंत्री आनंद सिंह राजावत, पार्षद चंद्रेश सांखला थे। विकास समिति अध्यक्ष आनंद माथुर, संरक्षक अरविंद शर्मा, त्रिलोक ब्लूची, अशोक बूंदवाल आदि मौजूद थे।

तिरुपति बालाजी मंदिर हाथी खेड़ा रोड राज कॉलोनी में अन्नकूट महोत्सव में महआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर और मंदिर भक्त मंडली की ओर से प्राचीन बालाजी कहार समाज मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मंदिर महंत महावीर प्रसाद गौतम के सान्निध्य में शाम 7 बजे बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती की जाएगी इसके बाद शाम 7.30 बजे बालाजी के अन्नकूट और हलवे का भोग लगाया जाएगा। खाइलैण्ड स्थित राजराजेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट का आयोजन होगा। पुजारी बाबूलाल दाधीच ने बताया कि शाम 6 बजे महादेव का शृंगार किया जाएगा और आरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो